महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को चारों खाने चित कर दिया है। बीजेपी+ ने 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, ऐसे में ये साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कमाल कर दिया है और 288 सीटों में से 220 सीटों पर आगे चल रही है। मतलब साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है और महाविकास अघाड़ी चारों खाने चित हो गई है। बीजेपी+ ने महाराष्ट्र में शुरू से ही बढ़त बना ली थी, जो अभी तक कायम है। ऐसे में एक खबर ये भी सामने आ रही है कि राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है, इसलिए देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष, उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा। मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं। महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।