जयकारा 2024 में आज मंगलवार युवतियों की राजपुती परिधान मे बणी ढणी बाइसा प्रतियोगिता होगी
चित्तौडगढ. महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडियॉ महोत्सव जयकारा-2024 में 1008 दीपक से महाआरती एवं सोलह श्रृंगार विशेष परिधान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया।
मेवाड महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनन्त समदानी एवं कार्यक्रम संयोजक गोपाल भूतडा के अनुसार नवरात्री के पिछले 23 वर्षो से लगातार एवं 24वें वर्ष मे जयकारा 2024 गरबा डांडिया आयोजन ने नई उॅचाईयों को छुते हुए नये आयाम स्थापित किये है।
जयकारा 2024 गरबा महोत्सव में फैशन संगीत एवं मस्ती का संगम देखने को मिला। साढे 9 बजते ही एक भव्य महाआरती से शुरूआत करते हुए रविवार होने से ऐसा लगा मानो पुरा शहर उमड पडा हो, गुजराती पारम्परिक लहंगा चौली, और अनेक तरह से रंग बिरंगी ड्रेसेज में सजे लोग जब डांडियॉ की खनक पर थिरने लगे तो रंगो की बारात जैसी छठा बिखरने लगी। डांडियों की थाल पर जब गुजराती धुने और बॉलीवुड के हिट नम्बर जैसे ढोल बाजे, राधा ,कई पोचे, लाल दुप्पटा, बजने लगे तो माहौल और भी जीवन्त हो गया। हर कदम हर ताल , हर चेहरे पर मुस्कान , हर जनकते डांडिया मे एक अलग ही अद्भुत उत्साह युवा वर्ग में झलक रहा था। देर रात्री तक ये जोश कम नही हुआ जबकि जैसे जैसे रात गहरी होती गई वैसे वैसे जयकारा 2024 का रंग और चढता गया। चारों ओर आस्था एवं भक्ति के संगम मे चित्तौडगढ को एक बार फिर सांस्कृतिक एवं पारम्परिक धरोहर का गौरव दिलाया।
भक्ति के इस संगम मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अम्बिका इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीईओ राम गोपाल जायसवाल, चित्तौडगढ पंचायत समिति प्रधान श्रीमती देवेन्द्र कवंर भाटी, समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी, पूर्व सरपंच श्रीमती सारिका जायसवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवं उद्योगपति हरिश ईनाणी, सांवलिया टेªक्टर के सत्यनारायण विजयवर्गीय, भाजपा प्रदेश सदस्य प्रभारी सिम्पल वैष्णव, महिला मोर्चा जिलाप्रवक्ता एडवोकेट विदुषी बिल्लु, महिला मोर्चा सावा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम जायसवाल के सानिध्य एवं उपस्थित हजारों की तादाद में जन समुदाय भक्तों के साथ श्रीनाथ गार्डन जयकारा 2024 में शनिवार को मॉ दुर्गे की 1008 दीपक से पण्डित अनिल शर्मा के निर्देशन मे विधि विधान से महाआरती की गई।
मेवाड महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीमाल एवं आयोजन सचिव अनुराग द्विवेदी ने बताया कि महाआरती के पश्चात विवाहित हिलाओं की 16 श्रंृगार प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे महिलाएं सज-धज कर दुल्हन सा परिधान मे 16 श्रंृगार कर भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मेवाड गर्ल्स कालेज से इन्द्रा बल्दवा , भूपेन्द्र भारद्वाज, संगीता शर्मा थे। प्रतियोगिता मे प्रथम भानुप्रिया साहु, द्वितीय अलिशा पोखरना, तृतीय आरती खटीक एवं रनरअप जयश्री कंवर, मोनिका राठौड, दीपिका मेनारिया, ऋतु सोमाणी, अन्जु गोस्वामी, लक्ष्मी उपाध्याय, राधिका कलंत्री, एवं सांत्वना भावना आगाल, राधिका बाहेती, पुजा सुखवाल, वन्दना भूतडा, वन्दना कुमावत, पूजा सुखवाल, रूचिका सोनी, ज्योति तिवारी, अंजना अजमेरा, कुसुम पटवा, प्रिया वासवानी, को समिति अध्यक्ष अनन्त समदानी उपस्थित अतिथियों एंव निर्णायक ने सभी को पारितोषिक प्रदान किये।
मेवाड महोत्सव समिति की सचिव आशा पोखरना एवं जया तोषनीवाल के अनुसार जयकारा 2024 मे आज मंगलवार को युवतियों एवं महिलाओं की राजपुती परिधान में बणी-ढणी बाइसा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता मे 18 वर्ष से उपर की युवतियॉ एवं महिलाएं राजपुती परिधान पहनकर भाग ले सकेगी।