सवाई माधोपुर और देवली-उनियारा में कमल खिलना तय : दिया कुमारी


डॉ किरोड़ीलाल मीणा और विजय बैंसला के नामांकन में शामिल हुईं दिया कुमारी

सवाई माधोपुर. दिया कुमारी सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोड़ीलाल मीणा की नामांकन रैली में शामिल हुईं और उसके उपरांत जनसभा को भी सम्बोधित किया। सम्बोधन की शुरुआत में उन्होंने धन्यवाद दिया कि उनको फिर से सवाई माधोपुर की जनता से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर दिया कुमारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह सराहनीय है और सवाई माधोपुर में आकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे अपने परिवार में आई हूँ।

उन्होंने कहा कि डॉ किरोड़ीलाल मीणा वर्षों से जनता की सेवा करते आये हैं। राजस्थान में जहाँ भी अन्याय हुआ है वहां डॉ किरोड़ीलाल खड़े रहे। अपने कार्यकाल को याद करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यहाँ अभूतपूर्व विकास हुआ था। यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, पानी या रोज़गार से जुड़ा कोई भी काम हो, भाजपा के विधायक के नाते मैंने सजगता से किया।

देवली उनियारा आयोजित जनसभा में शामिल होकर दिया कुमारी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर इतने अत्याचार होने के बावजूद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुप रहा। ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं है सत्ता में रहने का। विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखने वाला प्रदेश की अस्मिता को इस सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है।

देर शाम दिया कुमारी ने जयपुर स्थित राजपूत भवन में जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह जी द्वितीय की जयंती समारोह में शिरकत की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराजा सवाई जय सिंह जी द्वितीय एक कूटनीतिज्ञ, कुशल योद्धा, संस्कृत और फारसी के प्रखंड विद्वान् होने के साथ ही गणित और ज्योतिषी के भी अच्छे ज्ञाता थे। उनके द्वारा किये गए कार्यों की ख्याति दुनिया के हर कोने में है। उनका बसाया जयपुर आज वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Fri Nov 3 , 2023
झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं केन्द्री य सतर्कता आयोग, नई दिल्लीी के निर्देशानुसार “सतर्कता जागरूकता सप्तामह 2023”का आयोजन दिनांक 30 अक्टू बर 2023 से 05 नवम्ब र […]

You May Like

Breaking News