लियोनल मेसी का जुनून: मैदान पर पैर से खून निकलता रहा, लेकिन हटे नहीं मेसी, टीम को फाइनल में पहुंचाकर दम लिया

रियो डि जिनेरिया। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल और कप्तान लियोनल मेसी का देश और खेल के प्रति जुनून देखने को मिला। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोलंबिया के खिलाफ अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। मैच में एक समय मेसी के पैर में चोट लग गई थी और उनके टखने से खून निकलने लगा था। इसके बावजूद मेसी मैदान से हटे नहीं और लगातार खेलते रहे। इसको लेकर दिग्गजों समेत फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि कोई और होता तो कब का मैदान छोड़ देता, लेकिन मेसी हमेशा टीम के लिए ही खेलते हैं। यह उन्होंने दिखा दिया।

मेसी के पास पर मार्टिनेज ने गोल दागा
सेमीफाइनल का पहला गोल 7वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौतारो मार्टिनेज ने किया था। यह गोल मेसी ने असिस्ट किया था। इसी एक गोल के साथ अर्जेंटीना ने पहला हाफ अपने नाम किया। दूसरे हाफ में कोलंबिया के लिए लुइस डियाज ने 61वें मिनट में गोल दागते हुए मैच बराबर कर दिया।

https://twitter.com/BoadiAsemah/status/1412632243508551683

इसी बीच मैच के 55वें मिनट में कोलंबिया के फ्रेंक फेब्रा ने बॉल छीनने के दौरान मेसी के पैर पर जोरदार किक मार दी। इससे अर्जेंटीनाई कप्तान के टखने से खून निकलने लगा। इस पर रेफरी ने फेब्रा को यलो कार्ड भी दिखाया। कोलंबियाई खिलाड़ी फेब्रा अर्जेंटीना के ही क्लब बोका जूनियर्स के लिए खेलते हैं।

11 जुलाई को ब्राजील से फाइनल
कोपा अमेरिका 2021 का खिताबी मुकाबला 11 जुलाई को रियो डि जनेरियो के मार्काना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। 10 जुलाई को तीसरे नंबर के लिए जंग होगी। यह मुकाबला कोलंबो और पेरू के बीच होगा।

ब्राजील के पास 7वीं बार खिताब जीतने का मौका
मेसी की टीम अर्जेंटीना ने सबसे ज्यादा 9 बार खिताब जीता है। इस बार भी वह दावेदार है। दूसरे नंबर पर उरुग्वे और चिली ने बराबर 7-7 बार खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद ब्राजील और पेरू की टीम 6-6 बार चैंपियन रहीं। पिछली बार (2019) के फाइनल में ब्राजील ने पेरू को ही 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...