फ़ूड आइटम में एक्सपोर्ट टेस्टिंग के लिए लेबोरेट्री की जरूरत है-पचीसिया

फ़ूड आइटम में एक्सपोर्ट टेस्टिंग के लिए लेबोरेट्री की जरूरत है-पचीसिया

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने जिला कलक्टर की अध्यक्षता एवं सचिव महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के निर्देशन में गठित जिला निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक में आयात निर्यात के सम्बंध में आ रही परेशानियों एवं उनमें सुधार हेतु सुझावदेते हुए बताया कि फ़ूड आइटम में एक्सपोर्ट टेस्टिंग के लिए लेबोरेट्री की जरूरत है। अन्य आइटम में भी पहले जो हेल्थ सर्टिफिकेट जारी होता है  उसका विवरण टेस्टिंग सर्टिफिकेट में अपलोड होना जरूरी है ताकि उसके आधार पर हेल्थ सर्टिफिकेट इश्यू किया जा सके एवं सर्टिफिकेट ऑफ़ ओरिजन हेल्थ सर्टिफिकेट है उनका जो ऑथोरिटी है राजस्थान के जयपुर या बीकानेर में स्थापित किया जा सकता है ताकि सम्बन्धित सर्टिफिकेट राजस्थान में जारी हो सके। अन्य एक्सपोर्ट के लिए सर्टिफिकेट जो कंट्री वाइज है जैसे यूरोप के लिए अलग है वियतनाम के लिए अलग है उसके लिए सम्बन्धित डिपार्टमेंट जो उसको पास करता है वो राजस्थान में होना जरूरी है। एक्सपोर्ट के लिए प्री शिपमेंट और पोस्ट शिपमेंट के लिए आसान फाइनेंस व्यवस्था कम इंटरेस्ट रेट पर जो इंडिया गवर्नमेंट द्वारा सपोर्टेड है उसको बैंक द्वारा आसानी से उपलब्ध करवाई जा सकती है। अगर ड्राईपोर्ट शुरू किया जाता है तो उससे सम्बन्धित कस्टम की फोर्मलिटी जो आजकल ऑनलाइन हो गई है उसके सम्बन्धित पासिंग ऑफिसर बीकानेर में हो तो वह आसान हो जाएगा। इम्पोर्ट का जो कार्गो है उसमें FSSAI से सम्बन्धित और फाइटोसेनिटरी डिपार्टमेंट से सम्बन्धित अधिकारी बीकानेर में उपलब्ध होगा तो ड्राईपोर्ट में माल को इम्पोर्ट किया जा सकता है तब क्लियरेंस की सुविधा होगी कुछ चीजों पर फोकस करके उनका एक्सपोर्ट जोन बनाया जा सकता है जैसे बीकानेर में रेडी टू ईट और कारपेट कुछ देश अपने उत्पादों का वैश्वीकरण करते हैं वैसे ही हम अपने लोकल उत्पादों का वैश्वीकरण कर सकते हैं जैसे अपने यहाँ की सूखी सब्जियां, भुजिया, नमकीन, क्ले व वूलन व बीकानेर के अन्य एग्रीकल्चर आइटम है एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया गवर्नमेंट द्वारा स्थापित है उसकी शाखा बीकानेर में स्थापित की जा सकती है। सरकार द्वारा एक्सपोर्ट इम्पोर्ट से सम्बन्धित कोर्सेज लोकल में चालू किये जा सकते हैं जिससे यहाँ के एम्प्लोयर व एम्प्लोई दोनों इस सम्बन्ध में सीख सकते हैं। ईसीजीसी का ऑफिस अगर लोकल में हो एक्सपोर्ट में बहुत आसानी हो सकती है ड्राईपोर्ट के साथ बोंडेड वेयरहाऊस भी बहुत जरूरी है ताकि माल को हम बिना क्लियरेंस करे बोंडेड वेयरहाउस में स्टोक कर सकें। गवर्नमेंट की जो एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल है उनका राजस्थान में ऑफिस होना चाहिए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...