कोविड अपडेट: ब्लैक फंगस के साये के बीच रविवार की पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना आंकडो में गिरावट का दौर जारी है जंहा आज रविवार की पहली रिपोर्ट में 17 नए पॉजिटिव सामने आए हैं । जिनमे नाल, रिडमलसर, नौरगदेसर, चौधरी कालोनी, शनि मंदिर, गंगाशहर, पवनपुरी, रानी बाजार, बिग्गा, जम्भेश्वर नगर, करणी नगर, छानी, तिलक नगर, रामपुरा बस्ती से मिलें हैं।वंही शनिवार को 1504 सेंपल में से 43 संक्रमित रिपोर्ट हुए थे । वंही कोरोना के टूटते दम के बीच जिले में ब्लैक फंगस का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । जिसके चलते शनिवार को दो और मरीजों गंगानगर निवासी 64 वर्षीय राजाराम व गंगानगर की ही 65 वर्षीय दलबीर कौर की मौत हो गई है । पीबीएम में ब्लैक फंगस से मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है । ये सभी मरीज़ बीकानेर , चूरू , श्रीगंगानगर , बाड़मेर , हनुमानगढ़ , जैसलमेर व फिरोजपुर पंजाब के हैं । मृतकों में एक बीकानेर के नोखा की महिला थी । बाकी आठ मृतक बीकानेर से बाहर के थे । वहीं पांच नये पॉजिटिव के साथ ब्लैक फंगस पॉजिटिव का आंकड़ा 68 पर पहुंच चुका है । राहत की बात यह है कि पीबीएम अधिकतर ब्लैक फंगस पीडितों की जिंदगी बचाने में सफल रहा है । एक कैंसर पीडित डेढ़ वर्षीय बच्चे की जिंदगी भी बचा ली गई । जानकारी के अनुसार पीबीएम में अब तक 37 मरीजों की सर्जरी की गई । इनमें से 36 को बचा लिया गया । एक गंभीर ह्रदय रोगी की मौत सर्जरी के बाद हार्ट अटैक से हुई । 37 में से चार मरीजों की आंख निकाली गई । तीन सामान्य स्किन सर्जरी हुई । इसके अतिरिक्त सभी साइनस सर्जरी थी । ऐसे में आप सभी से अपील हैं कि अभी बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले, क्योंकि खतरा अभी टला नही है । पैनिक ना बनें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें ओर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें ।

।
।