9 करोड़ की लागत से निर्मित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का हुआ उद्घाटन


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। महात्मा गांधी जयंती के अवसर के पर डाॅ. रघु शर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक केकड़ी के कर कमलो द्वारा नगर परिषद द्वारा लगभग 9.00 करोड़ की लागत से निर्मित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। विधायक ने अपने उद्बोधन में उक्त भव्य खेल स्टेडियम के बारे बताया कि खेल स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेल के लिए जैसे फूटबाॅल, बास्केट बाॅल, टेबल टेनिस, होकी, क्रिकेट इत्यादि मैदान एक-साथ तैयार किये जा रहे है जो केकड़ी जनता एवं खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। उक्त कार्यक्रम के दौरान सभी सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 5000 विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्षमता एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी की गई। उक्त कार्यक्रम में खजान सिंह जिला कलक्टर केकड़ी, दिनेश चन्द्र धाकड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर, विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कमलेश कुमार साहू, सभापति नगर परिषद केकड़ी, सागर शर्मा पीपीसी सदस्य, राजेन्द्र भट्ट, सदस्य राजस्थान फार्मेशी काउंसिल, हेमन्त जैन नगर कांग्रेस अध्यक्ष इत्यादि मौजूद रहे।
इसके साथ ही गांधी जयन्ति के अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा नगर परिषद के सभापति बसंत कुमार सैनी को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद केकड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें शहर क्षेत्र में कार्य कर रहे सफाई मित्रों का प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संतोष गोपालन पार्षद नगर परिषद केकड़ी, राधेश्याम गोपलान, सदस्य, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक, सुनिधि जांगिड़ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर केकड़ी, परिषद के सहायक अभियंता घासी लाल गुर्जर, स्वच्छ भारत मिशन के को ऑर्डिनेटर मोहित कुमार बेरवा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय शर्मा, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खैराल, कनिष्ठ सहायक किशन लाल गुर्जर, शशिकांत दाधीच व समस्त जमादार एवम् सफाई मित्र उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के साथ संपूर्ण भारत में आयोजित हो रहे हैं ’स्वच्छता की सेवा’ कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हो गया । परिषद के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर ने सभी को एकजुट होकर स्वच्छता को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाने का अनुरोध किया और सभी को घर परिवार के साथ-साथ संपूर्ण शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया । परियोजना अभियंता मोहित कुमार बैरवा ने शहर क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी लाभाकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से बताया एवं नगर परिषद द्वारा सभी सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं आत्म सम्मान को बनाए रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का अंत ब्रांड एंबेसडर सुनिधि जांगिड़ के मधुर आवाज में अपने गाने ’’म्हाने साफ सफाई प्यारी लागे’’ के रूप में हुआ। 13 वर्षीय सुनिधि जांगिड़ केकडी शहर में कक्षा 8 की छात्रा है। सुनिधि समय-समय पर विधार्थियों को स्वच्छता के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करती आ रही है। स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्य करते हुए सुनिधि छात्र-छात्राओं को युज्ड सेनेट्ररी पेड मेनेजमेन्ट के बारे में जागरूक किया है। सुनिधि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत इण्डियन स्वच्छता लीग 2.0 दिनांक 18 सितंबर को भी आयोजित कार्यक्रम में विधार्थियों एवं शहर वासियों को जागरूक किया था जिसमें सभी ने एक सुर में केकडी शहर की स्वच्छता एवं पाॅलिथिन एवं प्लास्टिक के सामानों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रियायती दर भूखण्ड उपलब्ध कराने पर विप्र फाउण्डेशन ने डॉ. गर्ग किया अभिनन्दन

Mon Oct 2 , 2023
सहयोग देने वालों के साथ है ब्राह्मण समाज-पं. रामकिशनभूखण्ड पर सामुदायिक भवन निर्माण में दिया जायेगा सहयोग-डॉ. गर्ग भरतपुर ( भरतपुर संवाददाता) (यतेन्द्र पाण्डेय्)विप्र फाउण्डेशन को राज्य सरकार द्वारा एक हजार वर्गगज भूमि रियायती दर पर उपलब्ध कराने पर सोमवार […]

You May Like

Breaking News