खाकी कप्तान यादव की रणनीति ने अपराध जगत में मचाई खलबली, आमजन की मदद से अपराधी पहुंच रहे सलाखों के पीछे…


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की रणनीति अपराध जगत में खलबली मचा रही है जंहा एक के बाद एक अपराधी खाकी के चंगुल में फंस रहे है । खाकी कप्तान यादव की रणनीति इस बार अपराधियों पर इस लिए भारी पड़ रही है क्यूंकि आमजन भी खाकी की मुहिम का हिस्सा बनकर अपने आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों की जानकारी समय रहते पुलिस को दे रहे है जिसकी बदौलत अब तक कई कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा चुका है । जिसमे अवैध हथियार व मादक पदार्थों की धरपकड़ के मामले शामिल है ।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने अवैध हथियारों व मादक पदार्थों व काले धंधों में लिप्त अपराधियों की सूचना हेतु आमजन के लिए एक व्हाट्सएप नम्बर 9587882020 जारी किया था । इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति अपने आसपास होने वाली या हो रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी सीधे पुलिस को सूचित कर सकता है । वंही सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय भी रखा जाता है । पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि इस व्हाट्सएप नम्बर से आमजन का पॉजिटिव सहयोग मिल रहा है, इस व्हाट्सएप नम्बर पर प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन करवाकर तुरंत कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते जिले में विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट की 4 व आर्म्स एक्ट की 6 कार्यवाही की जा चुकी है । वंही कुछ और प्राप्त सूचनाओं का पुलिस टीम द्वारा सत्यापन का काम जारी है ।

पुलिस अधीक्षक यादव ने आमजन से अपील है कि मादक पदार्थ व अवैध हथियारों से संबंधित विश्वसनीय सूचनाएं व्हाट्सएप के जरिये इस नम्बर 9587882020 पर दें, ताकि समय रहते ऐसे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके व समाज की भावी युवा पीढ़ी को इस जुर्म रूपी दलदल में फंसने से रोका जाकर उनका भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके । यादव ने आमजन को भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम पता पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा ।

गौरतलब है, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव अपने महकमे में बोल्डनेस छवि वाले तेज तर्रार पुलिस अफसर के रूप में गिने जाते है । यादव के बारे में कहा जाता है कि वे बोलते जरूर कम है लेकिन उनकी बनाई हुई रणनीति से अपराधियों के हौसले जरूर टूटते है। यादव के निर्देशन में डीएसटी टीम फुलफोर्म में ग्राउंड जीरो पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं जिसमे नयाशहर पुलिस व पाँचू पुलिस भी शामिल है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर रेंज के नए आईजी ने संभाला पदभार, बोले रेंज में नया आया हुं Wait & Watch, पांच जिलों में रह चुका हूं एसपी,देखे वीडियो..

Mon Jan 24 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर रेंज के नए आईजी ओमप्रकाश ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया । इससे पहले आईजी को पुलिस के बंदूकधारी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया जिसके बाद आईजी ने सलामी ली। बाद में आईजी ने […]

You May Like

Breaking News