Kargil Diwas 2024: वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी, कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि


Kargil Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ में शामिल होने लद्दाख पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली. देश आज कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ में शामिल होने लद्दाख पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। कारगिल युद्ध भारत की जीत की याद दिलाता है और बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों के बलिदान का सम्मान करता है। पीएमओ के मुताबिक ’26 जुलाई को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया। और बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी.

कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज
बता दें कि कारगिल विजय दिवस भारत में एक महत्वपूर्ण दिवस है, जो हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत की याद में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध मई 1999 में शुरू हुआ था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में कारगिल जिले के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी, जिसमें कई अधिकारियों और जवानों ने शहादत दी।

पाकिस्तानी सेना ने किया था आत्मसमर्पण
26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर फिर से कब्जा कर लिया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस जीत के बाद, भारत सरकार ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में घोषित किया। इस दिवस पर, भारत में विभिन्न समारोह आयोजित किए जाते हैं, जिनमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उनकी वीरता को याद किया जाता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Kargil Vijay Diwas: शेखावाटी के लाल की काटी थी अंगुलियां, आंखें फोड़ी, 24 दिन तक सहा पाक सैनिकों पर टॉर्चर, चिथड़ों में मिला था शव

Fri Jul 26 , 2024
Kargil Vijay Diwas: 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए थे सीकर के जाबांज, माटी में मिलकर गौरव का गुल खिला गए हमारे जाबांज सीकर. करगिल युद्ध (Kargil Vijay Diwas) में दुर्गम पहाड़ियों पर दुश्मनों की छाती चीरकर हमारे जाबांज […]

You May Like

Breaking News