कलयुगी पत्नी ने प्रेम प्रसंगों में आड़े आ रहे पति की करवाई हत्या,एक्सीडेंट का दिया रूप, लेकिन पुलिस ने मात्र तीन दिनों में उठाया पर्दा

पुलिस गिरफ्त में आरोपीगण

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । रिश्तों को तार-तार करने वाली कलयुगी पत्नी का क्रूर चेहरा बीकानेर से सामने आया है जंहा इस कलयुगी पत्नी ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे अपने ही पति की हत्या कथित प्रेमी से करवा दी । वंही हैरानी की बात यह है कि हत्या करने वाला प्रेमी मृतक का दूर का रिश्तेदार है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी कातिल वारदात को अंजाम दिया । यहीं नही हत्यारों ने वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने का मास्टरमाइंड गेम रचा लेकिन कहते है ना कि खाकी के आगे झूठ हमेशा बेनकाब होता है और इस केस में भी ठीक ऐसा ही हुआ । पुलिस ने कड़ी से कड़ी सुलझाते हुए इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा दिया और हत्यारिन पत्नी सहित उसके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जंहा इनसे गहन पूछताछ की जा रही है । मामला जिले के सेरूणा थाने का है जिसे पुलिस ने घटना के मात्र तीन दिन में खुलासा कर दिया है ।
यह है घटनाक्रम…
शेरुणा थाने से मिली जानकारी के अनुसार विगत 8 जून लखासर निवासी राजूसिंह पुत्र भंवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका भाई रघुवीर सिंह 7 जून को शांय करीब 7:30 बजे भिवसिंह के घर पर खाना खाने का कहकर निकला था । और अगले दिन 8 जून को मनोहर सिंह उसके पास आया और बोला कि रघुवीर सिंह जोधासर से पहले पेट्रोल पम्प के सामने मृत पड़ा है । जिस पर उसने जोधासर पेट्रोल पम्प के पास पहुंच कर देखा तो पेट्रोल पम्प के सामने सड़क के किनारे किकर में उसके भाई रुघवीर सिंह की लाश पड़ी थी । प्रारंभिक तौर पर यह लगा कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई होगी जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी मनोज कुमार उनि थाना शेरुणा द्वारा शुरू किया गया ।
पुलिस ने तह तक जाकर उखाड़ डाले हत्याकांड से जुड़े सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एक एक सुराग को बारीकी से समझकर हर एक पहलुओं पर पुलिसिया दिमाग लड़ाया वंही अपने गुप्तचरों से आसूचना संकलित की । तो वंही मृतक की डेड बॉडी सड़क से काफी पड़ी थी ऐसे में पुलिस ने शक जताया कि वाहन की टक्कर लगने से मृतक इतना दूर नही गिर सकता । पुलिस ने इसी को आधार मानते हुए इसे एक्सीडेंट ना मानकर हत्या समझकर जांच की दिशा को मृतक के परिजनों की तरफ बढ़ाया तो इस दौरान मृतक की पत्नी के अवैध सम्बंधो के बारे में पता चला । फिर तो पुलिस सारा गेम समझ चुकी थी । मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई और उसके प्रेमी को पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई इस दौरान पुलिस की सख्ती के आगे कलयुगी पत्नी और हत्या को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड प्रेमी ने अपने सारे राज पुलिस के आगे उगल दिए ,और हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया ।
इस तरह दिया हत्याकांड को अंजाम
आरोपियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो पाया गया की मृतक रूघवीरसिंह की पत्नी का आरोपी गणेश सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था । प्रेम प्रसंग के चलते रूघवीर की पत्नी व गणेश सिंह रूघवीर सिंह को प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा समझ रहे थे । जिस पर गणेश सिंह व उसके साथी भवानी सिंह, लाल सिंह व काननाथ ने योजना अनुसार 7 जून को मृतक रूघवीर सिंह को आरोपी भवानी सिंह ने फोन कर बस स्टेण्ड लखासर पर बुलाकर अपने साथ मोटरसाईकिल पर बैठाकर होटल देशी ठाठ रोही झझेज नेशनल हाईवे 11 पर लेकर आया । आरोपी गणेश सिंह ने मृतक को अपने पास होटल पर बैठाकर खाना पीना करवाया । उसके बाद सहयोगी लाल सिंह व काननाथ को फोन कर लाल सिंह की पिकअप गाड़ी योद्धा को बुलाकर रोही जोधासर के पास नयारा पेट्रोल पम्प के सामने एनएच 11 पर पूर्व की योजना अनुसार गाडी से टक्कर मारकर रूघवीर सिंह की हत्या कर दी और मामले को सडक दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया । और पुलिस की सख्ती व सूझबूझ से वारदात पर से राजफाश हो गया और आरोपी धरे गए जंहा इनसे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है ।
यह आरोपी रहे हत्याकांड में शामिल
गणेशसिह पुत्र नारायणसिंह,भवानी सिंह पुत्र हनुमान सिंह,लालसिंह पुत्र मनोहरसिंह,काननाथ पुत्र मामराजनाथ,निवासी ग्राम झंझेउ पुलिस थाना सेरूणा, कंवर पत्नी रूघवीर सिंह (मृतक की पत्नी) निवासी लखासर आदि आरोपियों ने हत्या कर इसको एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की जिसमे वे नाकाम रहे ।
इन विशेष टीमों ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश
एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ दिनेश कुमार के सुपरविजन में सेरूणा थानाधिकारी सउनि शिव कुमार, हेडकांस्टेबल सुभाषचंद्र, कॉन्स्टेबल भीवाराम,प्यारेलाल, विनोद कुमार,सन्दीप कुमार,अशोक कुमार,विक्रान्त, सुरेन्द्र कुमार,विजय कुमार, गुलाम नबी,सहीराम,रामनिवास, पुलिस थाना सेरूणा व साइबर सेल से दीपक यादव एचसी,दिलीप कानि आदि टीम ने हत्याकांड की गुत्थी मात्र तीन दिनों सुलाझाई है जो कि प्रशंसा योग्य है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...