कबड्डी प्रतियोगिता:जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में दाता व 17 वर्ष वर्ग पथमेडा की टीम बनी चैंपियन


सांचौर। ज़िले के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथमेडा के खेल मैदान में 68 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष वर्गीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार को गांव पथमेडा में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले की कुल 54 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दानाराम चौधरी,विशिष्ट अतिथि दुर्गाराम चौधरी,प्रधानाचार्य तेजाराम देवासी, एडवोकेट जोधाराम चौधरी, हरिकिशन चौधरी,ज़िलाध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय सांचौर श्रवणजी चौधरी,प्रधानाचार्य फड़ाराम चौधरी, प्रधानाचार्य भंवर सिंह के सानिध्य में प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें 19 वर्ष वर्ग के फ़ाइनल के रोमांचक मुक़ाबले में राउमावि दाता ने सेवड़ी को 19 अंकों से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की,दूसरे स्थान पर राउमावि सेवड़ी,तृतीय स्थान पर राउमावि कुपासिया की ढाणी रणौदर की टीम रही। 17 वर्ष वर्ग में राउमावि पथमेडा की टीम प्रथम विजेता रही। दूसरे स्थान राउमावि पांचला, तृतीय स्थान पर सुभास स्पोर्ट्स वाडा भाडवी की टीम रही। इन रोमांचक मुक़ाबला का खेल प्रेमियों ने जमकर लुप्त उठाया।

आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान सुखराम जाणी ने बताया कि प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राउमावि दाता ने परचम लहराया। अतिथियों ने कहा कि कबड्डी जैसे पुरुष प्रधान खेलों में भी बेटियों का शामिल होना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना शुभ संकेत है। पुराने समय में छात्राएं खेल प्रतियोगिताओं में न के बराबर भाग लेती थी। अब ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं का आगे आना जाना गौरव की बात है।समापन समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को अतिथियों ने पारितोषिक और ट्रॉफी प्रदान किया। प्रतियोगिता के जिला प्रभारी भूराराम चौधरी,मुख्य निर्णायक भगवानाराम, उदाराम, धूड़ाराम, वीराराम, हंसाराम, सवाराम, प्रभूराम, भाणाराम, माधाराम, डॉक्टर इंदू बिश्नोई, व्याख्याता लालाराम चौधरी सहित सैकडों की तादाद में दर्शक सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुखराम जाणी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन और सहयोग के लिए ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

लोगो की समस्या कोई सुनने वाला नही, बीजेपी की आंख का पानी मर चुका है- संयम लोढा

Thu Sep 12 , 2024
रामदेवजी मंदिर का वार्षिक मेला आयोजित सिरोही। पूर्व विधायक संयम लोढा ने भील समाज के मेले में लोगो से पूछा कि पेंशन कितने माह से नही आ रही है, तो लोगो ने कहां 4 माह हो गये अब तक पेंशन […]

You May Like

Breaking News