- नवाचार, कनेक्टिविटी, क्षमता और सुविधा का समागम
- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का अवलोकन किया

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अपने जोधपुर प्रवास के दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नव निर्मित टर्मिनल भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का अवसंरचना विकास अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है, और जोधपुर एयरपोर्ट इसका जीवंत उदाहरण है।
480 करोड़ की लागत, 24,000 वर्ग मीटर में फैला आधुनिक टर्मिनल भवन
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि यह नया टर्मिनल भवन लगभग 480 करोड़ रुपए की लागत से 24,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, जो एक साथ 2000 यात्रियों के आवागमन की क्षमता वाला होगा।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा टर्मिनल, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
नए टर्मिनल भवन में पैसेंजर्स के सामान के लिए कन्वेयर बेल्ट की संख्या एक से बढ़ाकर तीन की गई।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह टर्मिनल जोधपुर को देश-दुनिया से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। नए बिल्डिंग में छह एरो ब्रिज की सुविधा, पैसेंजर सीधा जहाज में जा सकेंगे। आने और जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा।पहले चरण में 300 कारों की पार्किंग, की सुविधा होगी । 12 एयरक्राफ्ट खड़े होने की सुविधा होगी। नाइट लैंडिंग सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे अब रात में भी विमान उतर सकेंगे। ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण अनुकूल डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है।
टर्मिनल दीपावली तक पूर्ण होने की संभावना
केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने कहा कि “निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अधिकतम कार्य पूर्ण हो चुका है। हमारा प्रयास है कि दीपावली तक जोधपुरवासियों को इस नए टर्मिनल भवन की सौगात मिल सके।” उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल के चालू होने से जोधपुर में अधिक फ्लाइट्स की आवाजाही बढ़ेगी और शहर को देश के अन्य प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ा जा सकेगा।
आगामी समय में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिशा में बढ़ेगा जोधपुर
उन्होंने कहा कि जोधपुर में आईआईटी, एम्स जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी की भी आवश्यकता महसूस होती है। उन्होंने कहा की हमारा अगला लक्ष्य जोधपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करना होगा।
प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करती यह परियोजना
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस कथन को दोहराया जिसमें उन्होंने कहा था— “हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा”। उन्होंने कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट का यह विकास कार्य सपनों को यथार्थ में बदलने का सशक्त प्रतीक है।
निरीक्षण के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। श्री शेखावत ने कहा की टाइमलाइन के भीतर निर्माण पूर्ण किया जाए ताकि दीपावली से पूर्व संचालन प्रारंभ हो सके। उम्होंने कहा की यात्री सुविधाओं जैसे पार्किंग, सुरक्षा जांच, लाउंज क्षेत्र आदि का योजना अनुसार विस्तृत और समन्वित क्रियान्वयन हो। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समन्वय बनाकर कार्यों में गति लाई जाए।
श्री शेखावत ने कहा की जोधपुर एयरपोर्ट का यह नया टर्मिनल भवन सिर्फ एक अधोसंरचना परियोजना नहीं बल्कि “विकसित भारत के सपने का उड़ान पथ” है, जो जोधपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में नई पहचान दिलाने की दिशा में एक ठोस कदम है।
अवलोकन के दौरान श्री राजेंद्र कुमार पालीवाल, हवाई अड्डा सलाहकार समिति के सदस्य श्री उपेन्द्र दवे, श्री नरेन्द्र कच्छवाहा, श्री प्रकाश जीरावाला, श्री अशेक माथुर, श्री जगत सिंह राठौड़, श्री किशोर सिंह सोलंकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री मनोज कुमार उनियाल प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री राजीव गुप्ता, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री सिद्धार्थ सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।