नोखा नगर पालिका के 45 वार्डो के हुवे चुनाव में विकास मंच ने बड़ी जीत हासिल करते हुवे 28 वार्डों में अपना कब्जा लिया वंही बीजेपी 15 वार्डो तक ही सिमट कर रह गई, साथ ही 2 वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है । इन परिणामों के साथ ही नोखा में चौथी बार विकास मंच का बोर्ड बनना तय सा हो गया है ।
बीकानेर@जागरूक जनता । प्रदेश में नगर निकाय चुनावों की मतगणना का दौर आज जारी है, जिसमे बीकानेर की नोखा नगर पालिका के चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं । नोखा नगर पालिका के 45 वार्डो के हुवे चुनाव में विकास मंच ने बड़ी जीत हासिल करते हुवे 28 वार्डों में अपना कब्जा लिया वंही बीजेपी 15 वार्डो तक ही सिमट कर रह गई, साथ ही 2 वार्डों में निर्दलीयों ने बाजी मारी है । इन परिणामों के साथ ही नोखा में चौथी बार विकास मंच का बोर्ड बनना तय सा हो गया है । बता दें,पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झवँर के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ा गया था और झँवर ने अपना जादू दिखाते हुवे नोखा पालिका पर अपना दबदबा फिर से कायम किया है । पूरे चुनाव की बागडोर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष नारायण झँवर ने अपने हाथों में ले रखी थी, इस दौरान झँवर ने नोखा के हर एक वार्ड का दौरा व जनसभाएं की । बीजेपी ने भी इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगाया था, नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने इस चुनाव की बागडोर अपने हाथों में ले रखी थी, उन्होंने झँवर को घेरने के लिए कई रणनीति बनाई, जिसमे उन्होंने बीकानेर की पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी को नोखा बुलाकर विशाल जनसभा कराई, इसके पीछे उनका तर्क था कि बीकानेर पूर्व से कॉंग्रेस की सीट से चुनाव लड़ चुके कन्हैयालाल झँवर को सिद्धि कुमारी ने शिकस्त दी थी, लेकिन उनकी ये कोशिश नोखा में करामात नही कर पाई । ऐसे में कह सकते है कि नोखा में झँवर का जादू बरकरार है । विकास मंच को मिली ऐतिहासिक जीत पर मंच अध्यक्ष ललित झवँर ने नोखा के समस्त मतदाताओं का आभार जताया है, और उन्हें विश्वास दिलाया है कि विकास मंच नोखा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा ।
देखे वार्ड वाइज परिणाम..
..