बीकानेर में जेईटी टीमें करेगी दौरे, आठ बजे के बाद दुकानें खुली मिली तो होंगी सीज की सख्त कार्यवाही


बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगी और मास्क नहीं लगाने वालों एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे। इसी प्रकार रात 8 बजे के बाद दुकानें खुली पाई जाने पर इन्हें सीज कर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सख्ती जरूरी है, जिससे कि इस चैन को तोड़ा जा सके। प्रत्येक जेईटी अपने-अपने क्षेत्र के सघन दौरे करें तथा किसी भी स्तर पर गाइडलाइन की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि रात आठ बजे सभी दुकानें बंद हो जाएं तथा ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सीज की कार्यवाही हो। वहीं वीकेंड कर्फ्यू के प्रति भी सख्ती अपनाई जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थलों में भी प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाए। इन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो। साथ ही सर्वाधिक भीड़ वाले समय में जेईटी राउंड लें। कॉलेजों में भी इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाए। जिले के प्रवेश मार्गों पर स्थापित चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो। साथ ही आवश्यकता के अनुसार सैम्पल लिए जाएं। उन्होंने अस्पतालों में सभी संसाधन चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि शादियों का सीजन शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाला है। जेईटी द्वारा इन समारोहों में भी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। तय से ज्यादा संख्या में व्यक्ति होने पर नियमानुसार कार्यवाही हो। बीट कांसटेबल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक्टिव करें। जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक नहीं लगाई है, उन्हें वैक्सीनेट करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा आदि मौजूद रहे।
अंतर्जिला चेक पोस्ट स्थापित
जिले में विभिन्न स्थानों पर अंतर्जिला चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं। श्रीडूंगरगढ़ में जयपुर रोड कीतासर, लूणकरणसर में एनएच 62 अर्जुनसर, नोखा में एनएच 62 चरकड़ा चौकी, छत्तरगढ़ में खारवाली, 465 आरडी और खरबारा, खाजूवाला में कुंडल फांटा, कोलायत में नोखड़ा बोर्डर एनएच 11 तथा बज्जू में बीकमपुर फांटा में चेक पोस्ट स्थापित की गई है। इन चेक पोस्टों पर गृह विभाग के निर्देशानुसार राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अथवा डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच करनी होगी। यदि कोई यह सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो गंतव्य पर पहुंचने पर आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य होगा तथा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को सात दिवस के लिए संस्थागत/होम क्वारेंटीन किया जाएगा। इन चेक पोस्टों पर चिकित्सा कार्मिकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी तथा स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग की कार्यवाही कीज ाएगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : डूडी पेट्रोल पंप के पास दो गुटों में झड़प,फिल्मी स्टाइल में दौड़ी गाड़ियां, देखें सीसीटीवी फुटेज..

Thu Jan 13 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में अपराधियों के हौसले खाकी से भी दुगुने हो गए है जंहा शहर में दिनों दिन अपराधियों की वारदातें दिन दहाड़े खुल्लेआम हो रही है । जंहा आज अब से कुछ देर पहले यानी 2:30 से 3 […]

You May Like

Breaking News