मंदिर श्री सीताराम जी छोटी चौपड़ जयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 मई 2024 शुक्रवार को जानकी नवमी का महा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मंहत नंदकिशोर जी महाराज के सानिध्य मै मनाया गया. प्रात5 बजे मंगला आरती और प्रातः 8 बजे माता जानकी की विशेष श्रृंगार आरती के बाद 11:15 बजे माता जानकी का पंचामृत अभिषेक 51 किलो दूध से मंत्रोचार के साथ किया गया.
पंडित दीपक शर्मा के द्वारा माताजी का विशेष राजसी श्रृंगार किया गया,,, जानकी जी को राजसी आभूषण एवं नूतन पोशाक धारण करवाई गई. 1 बजे 101 हवाई गर्जनाओ के साथ माता जानकी का जन्म हुआ , और विशेष पालना झांकी मै (भए प्रकट कुमारी, भूमि बिदारी, जन हित कारी भय हारी l अतुलित छवि भारी मुनि मन हारी, जनक दुलारी सुकुमारीll) माताजी की स्तुति की उसके बाद समाज के रसिकों के द्वारा भजन एवं पद गायन किया गया, (आज जनकपुर बाजत बधाई,, माता सुनयना लली जाई ll) पूरे मंदिर को आकर्षक देसी विदेशी फुल मालाओ व पताकाओ से सजाया गया, मंदिर मै पधारे हुए भक्तो को बधाईयां ,पंजीरी प्रसादी एवं पञ्चामृत वितरित किया गया.
वर्ष मै सिर्फ एक बार होने वाले श्री चरणों के दर्शन कर भक्त अपने भाग्य पर खुश इस अवसर पर हीरे मोती तक न्यौछावर करते हुऐ नाचते है साय को 7:00 बजे 1100 दीपकों से जनक सुता की महा आरती की गई एवं दीपोत्सव मनाया गया,