- जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, राजौरी में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- राजौरी के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की।

राजौरीः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकियों ने बड़ा हमला किया है। राजौरी के सुंदरबनी इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहन पर कई राउंड फायरिंग की। यह हमला घने जंगल से किया गया, जिसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
सेना चला रही है सर्च अभियान
जानकारी के अनुसार, मुश्तबह दहशतगर्दों पेली फाल सुंदरबनी के इलाके में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ये हमला अखनूर के मलला और राजौरी के सुंदरबनी के पास के इलाके में हुआ है। फ़ायरिंग के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए। संभावना है कि आतंकी पास के जंगलों में छिप गए हैं। फायरिंग के बाद इलाके में आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर तलाशी की ली जा रही है।