केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेंद्र पाराशर)। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों की बेवाण यात्रा निकल गई जिसमें पुरानी केकड़ी स्थित अति प्राचीन चारभुजा मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण गाजे बाजे के साथ निकला गया तथा भगवान को माहेश्वरी भवन के बाहर निर्धारित स्थान पर जलविहार करवाया गया। जहां पर भगवान को भजनों के द्वारा रिझाया गया जिससे क्षेत्र का माहौल धर्म में हो गया चारभुजा मंदिर केकड़ी के पुजारी व चौपदार कैलाश चंद्र पाराशर ने बताया की जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान के विग्रह को निज मंदिर से बाहर निकाल जलविहार करवाया जाता है इस दौरान ओसरा पुजारी कमल किशोर पाराशर, अभिषेक पाराशर, जामवंत राय पाराशर, राजेश पाराशर, रविंद्र पाराशर, श्याम सुंदर पाराशर, विजेन्द्र पाराशर, लव पाराशर, शंकर पाराशर, दिनेश पाराशर, गजेंद्र पाराशर, ओमेन्द्र पाराशर, प्रिंस पाराशर सहित कई भक्तगण उपस्थित थे