जयपुर। उमस से परेशान लोगों को गुरुवार दोपहर राहत मिली। जयपुर, अलवर, टोंक जिलों के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जयपुर के दूदू, फुलेरा, सांभर में तेज बरसात के बाद किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारियां शुरू कर दीं। मौसम केंद्र जयपुर ने जो भविष्यवाणी की है, वह राहत भरी है। प्रदेश में अगले 3-4 दिन तक अच्छी बारिश के आसार हैं।
सड़कों पर पानी भरा
जयपुर शहर में गुरुवार दोपहर बाद बदलाव देखने को मिला। तेज आंधी के साथ कई जगह बूंदाबांदी हुई। ग्रामीण एरिया में फुलेरा, माधोराजपुरा, बिचुन, दूदू, मौजमाबाद समेत कई इलाके तरबतर हुए। दूदू में करीब 10-15 मिनट तक 8MM से ज्यादा बरसात हुई। कालवाड़ रोड, करधनी-गोविंदपुरा, निवारू रोड, बैनाड़ रोड, खोराबीसल, हाथोज, कालवाड़, हिंगोनिया आदि जगहों पर तेज आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। सांभर में भी दोपहर बाद करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई। इस दौरान कस्बे की कई सड़कों पर पानी भर गया।
अलवर भी भीगा
अलवर, भरतपुर एरिया में भी मौसम में बदलाव हुआ। अलवर में दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं। इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। आधे घंटे तक रुक-रुक कर 14.6MM बारिश हुई। अलवर से सटे भरतपुर के एरिया और टोंक के कुछ ग्रामीण इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, 17 जून को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर के अलावा जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 18 और 19 जून को अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में तेज बारिश हो सकती है।
गंगानगर में गर्मी से हालात खराब
गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ एरिया में बुधवार को दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सबसे तेज गर्मी गंगानगर में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।