- (भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र — सेवा के लिए, व्यवसाय के लिए नहीं) देश का पहला निःशुल्क “जैन सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर” जयपुर में प्रारंभ
- मीडिया प्रतिनिधियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र
- जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगाए गए सीपीआर बूथ

जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं और अचानक हृदय गति रुकने से होने वाली मौतों को रोकने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में जयपुर में “जैन सीपीआर ट्रेनिंग सेंटर” का शुभारंभ किया जा रहा है। यह देश का पहला ऐसा निःशुल्क जनसेवा आधारित प्रशिक्षण केंद्र है, जो सामाजिक सरोकार से प्रेरित होकर कार्य करेगा।
डॉ. जगदीश मोदी प्रेसिडेंट जयपुर मेडिकल एसोसिएशन (JMA) ने इस सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।
संस्थापक डॉ. वी. के. जैन ने बताया कि World Restart a Heart Day जो विश्व भर में हर साल मनाया जाता है उद्घाटन अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया ।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और पैरामेडिक्स से भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
डॉ. जैन ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक और छात्र बेसिक सीपीआर सीखे ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके। हम चाहते हैं कि सीपीआर को स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जाए हर भारतीय बने जीवनरक्षक।”
राष्ट्रीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह National CPR Awareness Week (13 से 17 अक्टूबर) जो पूरे भारतवर्ष में बनाया जा रहा है के दौरान जयपुर में जंतर मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट, व एल्बर्ट म्यूज़ियम, सेंट्रल पार्क, सिटी पार्क और सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित सीकर रोडवेज बस स्टैंड पर भी सीपीआर प्रशिक्षण बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां आमजन को सीपीआर का त्वरित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, पत्रकारों और युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया।