चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में विद्याधर नगर क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने भी अपनी टीम के साथ जनसंपर्क को और भी गर्म जोशी के साथ बढ़ा दिया है। सभी प्रत्याशी चुनावों के प्रचार के समय बड़े बड़े वादे और दावे के साथ अपनी बात रखते है। लेकिन बाद में सफाई स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे आधारभूत सुविधाओं का लाभ देना तो दूर जनता से रूबरू भी नहीं होते है।
जयपुर। चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में विद्याधर नगर क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने भी अपनी टीम के साथ जनसंपर्क को और भी गर्म जोशी के साथ बढ़ा दिया है। सभी प्रत्याशी चुनावों के प्रचार के समय बड़े बड़े वादे और दावे के साथ अपनी बात रखते है। लेकिन बाद में सफाई स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे आधारभूत सुविधाओं का लाभ देना तो दूर जनता से रूबरू भी नहीं होते है।
उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान कई चीजों से मेरा रोज सामना हो रहा है उन्ही में से एक समस्या पानी की है जो कई इलाकों में एक जटील समस्या का रूप ले चुकी है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए मैं डॉ. संजय बियानी जनता से सिर्फ यह कहना चाहता हुं कि मैं चुनावी रण क्षेत्र में ही नहीं जनता के क्षेत्र में उतरकर काम करूंगा। आप एक बार मुझ पर भरोसा कीजिये, मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कि आपके इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। और दिल्ली की तरह जयपुर क्षेत्र में भी विकास और बदलाव के लिए हमेंशा तत्पर रहूंगा।
इस दौरान उन्होनें नारी शक्ति व स्वाभिमान की बात करते हुए कहा मेरी माताओं और बहनों से मिलने वाले समर्थन से अभिभूत हूँ । आपने जिस प्रकार आज मुझे अपनी समस्या का हिस्सा बनाया है उसी प्रकार आप 25 तारीख को अपना भरोसा मुझपर रख आम आदमी पार्टी को वोट करें।