अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र कुमार पाण्डे, नेपाल में अतिथियों का करेंगे स्वागत सम्मान



पाण्डेय् भारतीय प्रतिभाओका चयन कर भारत सरकार को सूची करेंगे प्रेषित

भरतपुर @ जागरूक जनता। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा 28 से 31 दिसम्बर 23 को काठमाण्डौ में आयोजित G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के संयोजक नेपाल के पूर्व राजदूत श्यामानन्द सुमन ने अत्तिथीयों की स्वागत समिति में
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र कुमार पाण्डे, का चयन किया गया है। बोर्ड सलाहकार सदस्य समारोह में अत्तिथीयों की अगवानी व स्वागत करेंगे।

सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र कुमार पाण्डे, भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त, भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान पर अपना प्रतिवेदन संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम अत्तिथी को समारोह में प्रस्तुत करेंगे। सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र कुमार पाण्डे, के नेतृत्व में शिक्षा चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, औधोगिक क्षेत्र के महननीय एंव प्रबुद्ध व्यक्तियों का 11 प्रतिभाओं का सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल 27 दिसम्बर 2023 को काठमाण्डौ पहुचेगा। काठमाण्डौ पहुचने पर नेपाल राष्ट्र के महननीय एंव प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया जायेगा। पशुपति नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, दर्शन का कार्यक्रम रखा गया हैं। सम्मेलन में सांस्कृतिक शिष्ट मण्डल सदस्यों का G-22 समरसता अवार्ड से अभिनन्दन किया जायेगा। सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र पाण्डे, सम्मेलन में 22 राष्ट्र (भारत, नेपाल, भूटान, अफ़गानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, आस्ट्रिया, क्रोटिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराईल, मेकडोनिया, मोरक्को, नीदर लैण्ड, नाईजीरिया, रोमानिया, रायल डेनिश, तुनिशिया) सम्मलित होंगे अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा, एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म, सर्वोच्च न्यायालय नेपाल द्वारा महामहिम उपराष्ट्रपति नेपाल महामहिम राम सहाय यादव से उपराष्ट्रपति कार्यालय नेपाल में शिष्टाचार भेंट करके सम्मेलन का मुख्य अत्तिथी का आमंन्त्रण पत्र प्रदान किया, महामहिम उपराष्ट्रपति ने भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धान्त की भावनाओं का समादर करते हुये सम्मेलन का आंमन्त्रण पत्र स्वीकार किया।

शिष्टाचार भेट कार्यक्रम में नेपाल के सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री लामा छयाछो रिरम्पोछे, बौद्ध विश्व शांति फांउण्डेशन, सम्मलित होकर संत आशीर्वाद प्रदान किया। सलाहकार बोर्ड सदस्य यतेन्द्र पाण्डे, द्वारा प्रतिभाओं का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन कर प्रतिभा सूचि भारत सरकार को प्रेषित करेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>राइफल शूटिंग और पिस्टल प्रतियोगिता का हुआ समापन</em>

Sat Oct 7 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। श्री मिश्री लाल दुबे इंटरनेशनल अकादमी केकड़ी मे 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा राइफल शूटिंग और पिस्टल शूटिंग का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम गोपाल वर्मा ओर संस्था निर्देशक चंद्रप्रकाश दुबे, डॉ अविनाश […]

You May Like

Breaking News