बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे: वैभव

साउथ पवेलिय के लिए पांच करोड़ का टेण्डर निकाला गया, स्टेडियम का जल्द ही होगा एमओयू

जोधपुर @ जागरूक जनता। राजस्थान क्रिकेट संघ के चैयरमेन वैभव गहलोत ने कहा है कि शहर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इसके लिए एमओयू की तैयारियां ही जा रही है। उन्होनें कहा कि इस स्टेडियम में जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय व आईपीएल क्रिकेट मैच होने की संभावना को तलाशा जा रहा है।

गहलोत ने सोमवार को एक बार फिर जोधपुर दोहरे के दौरान बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का निरिक्षण किया और मीडिया से रूबरू हुए। उन्होनें स्टेडियम में आईपीएल व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की संभावनाओं को तलाशने के साथ ही अधिकारियों से स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा की। बैठक में बीसीसीआई की गाइडलाईन के अनुसार स्टेडियम को उसी के अनुरूप तैयार करने पर मंथन किया।

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के साथ बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शहर विधायिका मनीषा पंवार भी साथ थी। गहलोत ने जेडीए अधिकारियों के साथ स्टेडियम के विकास और विस्तार को लेकर चर्चा की। उन्होनें स्टेडियम के प्रवेश द्वार, निकासी, दर्शक दीर्घा की क्षमता, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं, पवेलियन, कमेन्ट्री सेक्शन आदि व्यवस्थाओं और सुविधाओं को नजदीक से परखा।

इस दौरान वैभव ने स्टेडियम का राउण्ड भी लगाया। गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीसीसीआई से 27 करोड़ का बजट मिलने की बात कही। उन्होनें बताया कि बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पूरे प्रयास होंगे। इसके लिए यहां स्टेडियम को मैच के अनुरूप तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साॅउथ पवेलियन के लिए 5 करोड़ का टेण्डर भी हो चुका है।

वैभव ने बताया कि बीसीसीआई की गाइडलाईन के अनुसार स्टेडियम को उसी के अनुरूप बनाने के लिए जेडीए द्वारा 8 करोड़ व राजस्थान सरकार द्वारा 9 करोड़ का बजट पारित किया गया है। इस बजट से स्टेडियम के बदलाव के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित होंगे। इसमें मीडिया कक्ष व पवेलियन का निर्माण भी शामिल है। उन्होनें कहा कि गत गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी यहां अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित करवाने को लेकर प्रयास किए गए थे। लेकिन वह पूरे नहीं हो पाए। अब एक बार फिर यहां कोशिश की जा रही है। आईसीसीआई और बीसीसीआई की गाइडलाईन के अनुरूप मैदान में कार्य करवाए जा रहे है।

अस्तित्व खोता स्टेडियम:
प्रसिद्ध खेल के मैदानों में एक खेल का मैदान है बरकतुल्ला खां स्टेडियम। इस खेल के मैदान में खेल कम विवादों के खेल ज्यादा खेले जा रहे है। यही कारण है कि खेल के इस मैदान पर अब तक केवल दो ही मैच खेले गए, जिसमें एक इंडिया-जिम्बावे और दूसरा इंडिया-वेस्टइंडीज के साथ खेला गया था। उसके बाद यहां पर विवादों के मैच के अलावा कोई मैच नहीं खेले गए। हालांकि सीएम अशोक गहलोत के अनुरोध पर आईपीएल के दो मैच मिल रहे थे, वे भी विवादों के चलते हाथ से निकल गए और तब से यह स्टेडियम उपेक्षा का शिकार होकर अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।

34 साल पहले बना था स्टेडियम:
तत्कालीन न्यास अध्यक्ष स्व. देवड़ा ने 34 साल पहले बरकतुल्ला खां स्टेडियम को बहुत ही महत्वाकांक्षाओं के साथ बनवाया था। यहां पर अब तक दो ही वनडे मैच खेले गए। जिसमें एक इंडिया-जिम्बावे के बीच था लेकिन इण्डिया जीत नहीं सका। क्रिकेट के भगवान सचिन तेन्दुलकर ने यहां 146 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच के बाद यहां पर 21 नवम्बर 2002 में एक और ओडीआई खेला गया। उसके बाद कोई और मैच यहां नहीं खेले गए। अन्र्तराष्ट्रीय तो दूर की बात कोई और मैच भी नहीं खेले गए।

दम तोड़ रही है व्यवस्थाएँ:
नगर सुधार न्यास (अब जेडीए) के तत्कालीन अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा ने साल 1986-87 के दरम्यान बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निर्माण करवाया था। स्टेडियम में करीब 30 हजार से 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है और यह देश का 35वां ऐसा स्टेडियम है, जहां वन-डे मैच खेला गया। वनडे इंटरनेशनल होस्ट करने वाला यह भारत का 31वां मैदान है। विकिट, बाॅक्सेज एवं ड्रेसिंग रूम रखरखाव के अभाव में दम तोड़ रहे है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...