भारत V/S श्रीलंका वनडे सीरीज:पहला मैच खेलते ही शिखर धवन भारत के सबसे उम्रदराज कैप्टन बनेंगे

पंड्या और चाहर ब्रदर्स साथ खेले तो टूटेगा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। 13 जुलाई की जगह अब सीरीज की शुरुआत 17 जुलाई से हो सकती है। श्रीलंका के बैटिंग कोच और डेटा एनालिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया जा सकता है।

इस सीरीज में भारत की ओर से 4 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। भारतीय कप्तान शिखर धवन पहले वनडे में उतरते ही भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बन जाएंगे। वहीं, 2 भाइयों की जोड़ी एक ही मैच में उतर सकती है। इसमें क्रुणाल पंड्या-हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर और दीपक चाहर शामिल हैं। ऐसा हुआ तो 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा।

धवन के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका
धवन की उम्र फिलहाल 35 साल 220 दिन है। वे इंडिया के 25वें वनडे कप्तान हैं। इतनी उम्र में कप्तानी संभालने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान हैं। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में उतरते ही ओवरऑल वनडे में वे तीसरे सबसे उम्रदराज कप्तान बनेंगे।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के फ्लॉयड रीफर का नाम है। वे 37 साल की उम्र में वनडे टीम के कप्तान बने थे। वहीं, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज को 36 साल की उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

भाइयों की 2 जोड़ी साथ-साथ खेल सकती है
भारतीय स्क्वॉड में पंड्या और चाहर ब्रदर्स को जगह मिली है। अगर वे वनडे या टी-20 सीरीज में साथ में मैदान पर उतरे तो 1934 के बाद यह पहली बार होगा कि प्लेइंग-11 में 2 भाइयों की जोड़ी साथ-साथ मैच खेलेगी।

इससे पहले 1934 में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सीके नायडू-सीएस नायडू और नाजिर अली-मुश्ताक अली की भाइयों की जोड़ी टीम इंडिया से साथ-साथ खेली थी।

धवन के पास अमला का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारतीय कप्तान धवन को श्रीलंका के खिलाफ रन बनाना पसंद हैं। उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 16 मैच की 16 पारियों में 983 रन बनाए हैं। पहले वनडे में 17 रन बनाते ही वे श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला के नाम था। उन्होंने 18 पारियों में यह कारनामा किया था।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल टीम बनने का मौका
पिछले 37 साल में भारत और श्रीलंका ने हर साल कम से कम 1 वनडे जरूर खेला है। दोनों के बीच अब तक कुल 159 वनडे मैच खेले गए हैं। यह दुनियाभर के किसी 2 टीम के बीच सबसे ज्यादा मैच हैं। अगर भारत वनडे सीरीज को 3-0, 2-0 या 2-1 से जीत लेता है, तो टीम के श्रीलंका के खिलाफ 96 जीत हो जाएंगी। यह किसी एक टीम की श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत होगी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...