झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार “8वें आयुर्वेद दिवस 2023”का आयोजन 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2023 तक किया जा रहा है। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का विषय- “Ayurveda for One Health”एवं टैग लाईन “हर दिनहर किसी के लिए आयुर्वेद”रखा गया है।
जयपुर. झोटवाडा रोड, बनीपार्क, जयपुर में स्थित महाराव शेखाजी क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थाान में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार “8वें आयुर्वेद दिवस 2023”का आयोजन 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2023 तक किया जा रहा है। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस का विषय- “Ayurveda for One Health”एवं टैग लाईन “हर दिनहर किसी के लिए आयुर्वेद”रखा गया है।
उक्तआ कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था”न प्रभारी डॉ. बी.आर.मीणा व उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉ. मीणा ने जानकारी दी कि संस्थासन में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्यल में विभिन्नउ प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसके अन्त र्गत संस्थारन परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैजिसमें संस्थाैनद्वारा संचालित विभिन्नर प्रकार की गतिविधियोंव उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है तथा जन जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के ब्रोशर्स, पम्पोलेट, IEC सामग्री इत्याीदि का वितरण आमजनता के लिये किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आमजनता को औषधीय पौधों की जानकारी देते हुए औषधीय पौधों का नि:शुल्कय वितरण भी किया जा रहा है साथ ही पीपीटी स्लाकईड व डिजिटल शॉर्ट विडियों फिल्मु के माध्यणम से भी आमजनता को जागरूक किया जा रहा है।
संस्था न द्वारा संचालित आऊटरीच परियोजनाओं यथा मातृ एवं शिशु स्वाास्य्ो रक्षा कार्यक्रम (WCHP),आदिवासी स्वा स्य्के रक्षा कार्यक्रम (THCRP), जीवन शैली (Life Style)के माध्यकम से जयपुर जिलेके विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों, उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्रों में एवं जयपुर के नजदीकी कॉलोनियों में भी आमजनता को आयुर्वेद के प्रति जागरूकता व्या्ख्याेन दिये जा रहे है एवं स्वाीस्य्यो शिविरों का आयोजन करकेरोगियों को नि:शुल्का औषध वितरण कर लाभान्वित किया जा रहा हैसाथ ही संस्थायन के अलावा अन्यि अनेक जन सामान्य स्थायनों पर सेल्फी पॉइन्टव लगाकर आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अन्तार्गत राष्ट्रीनय व स्थाजनीय समाचार पत्रों, टी.वी. चैनलों व रेडियों के माध्याम सेभी प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैसाथ ही माननीय गणमान्य व्यरक्तियों जैसे:- महामहिम राज्यापाल महोदयद्वारा आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जनता के नाम जारी किये जाने वाले शॉर्ट विडियों मेसेज को सोशल मीडिया के माध्य म से आमजनता तक पहुंचाया जायेगा।
कार्यक्रम के अन्तसर्गत दिनांक 27.10.2023 को संस्थाेन की टीम द्वारा ग्राम झाडोल, उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के स्कूाली बच्चोंम को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने हेतु एक रैली का आयोजन जिले के एसडीएम तथा अन्यस उच्चाीधिकारियों के सहयोग से किया गयाजिसमें लगभग 250 स्कूेली बच्चोंध ने भाग लिया। इसके अतिरिक्ते जिला आयुर्वेद चिकित्सारलयों व स्वाास्य्नल केन्द्रों् पर कार्यरत चिकित्सएकों, सामुदायिक स्वासस्य्े अधिकारियों (CHO)के जागरूकता (Sensitization)हेतु ऑनलाईन वेबिनार का आयोजन भी दिनांक 31 अक्टू बर 2023 को किया जायेगा।
दिनांक 05 नवम्बऑर 2023 को प्रोफेशनल बाईकर्स ग्रुप के माध्यधम से जवाहर सर्किल से जेएलएन मार्ग होते हुए जलमहल तक बाईक रैली” का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी शामिल होगें तथा दिनांक 07 नवम्बमर 2023 को “रन फॉर आयुर्वेद”का आयोजन भी किया जायेगाजिसमें लगभग 125 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे साथ ही भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नि:शुल्का टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगें।
इसी क्रम में संस्था्न द्वारा दिनांक 08 नवम्बरर 2023 को नगर राजभाषा कार्यान्व यन समिति, जयपुर के सहयोग से भारत सरकार के जयपुर स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों के लिये एक वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। जयपुर के बनीपार्क स्थित मिल्ट्री हॉस्पीटल में भी सैनिक व उनके परिवारों के लिये तथा सैनिक स्कूकल के विधार्थियों के लिये विशेष रूप से आयुर्वेद पर 02 जागरूकता व्याकख्यालन दिये जायेंगे तथा सैनिकों व उनके परिवारों के लिये 02 दिन के विशेष के चिकित्साा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
केन्द्री य आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नई दिल्लीं द्वारा तैयार किये गये ऑनलाईन पोर्टल के माध्यीम से भी संस्थाुन में इच्छुाक प्रतिभागियों का प्रतिदिन“प्रकृति परीक्षण एवं स्वाटस्य्आय मूल्यां कन” भी किया जा रहा है,इसके अतिरिक्त् चिकित्सांलय के बहिरंग विभाग स्तयर पर आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों के लिये आयुर्वेद व स्वानस्य् क विषय पर विशेषज्ञ चिकित्सवकों द्वारा विभिन्नं व्यावख्यानन भी दिये जा रहे है। कार्यक्रम के अन्तदर्गत “Sharing of Healthy Traditional Food Recipes in Ayurveda”का भी आयोजन किया जायेगासाथ ही विभिन्नo प्रकार की गतिविधियों हेतु 2-2 मिनट के विडियों कम्पीजटिशन भी आयोजित किये जायेगें।