तेजू गहलोत प्रकरण में बीकानेर पुलिस ने 24 घण्टे में दिखाई तत्परता, दो आरोपियों को दबोचा,शेष की धरपकड़ के लिए टीमें जुटी ग्राउंड जीरो पर..

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जंहा एसपी के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के बहुचर्चित तेजकरण गहलोत फायरिंग व जानलेवा प्रकरण में तेजी दिखाते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों गली नम्बर 12 धोबी तलाई निवासी 25 वर्षीय मौहम्मद जफर पुत्र मौहम्मद रफीक भिश्ति व 51 वर्षीय टीकाराम स्वार पुत्र भगतसिंह स्वार नेपाल हाल हैडपोस्ट ऑफिस को मात्र 24 घण्टे में ही दबोच लिया है । इस प्रकरण में शामिल नामजद आरोपी मौहम्मद गुल, मोहम्मद सदिक, साजिद, इरफान, शाहरुख, सिकन्दर व अन्य की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है ।

एसपी योगेश यादव ने बताया सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे रेलवे ग्राउंड के सामने मोटरसाइकिल सवार तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर हथियारों से लैस आरोपी आरोपी मौहम्मद गुल, मोहम्मद सदिक, साजिद, इरफान, शाहरुख, सिकन्दर व अन्य ने फायरिंग कर तलवारों से जानलेवा हमला किया था जिससे तेजकरण बुरी तरह घायल हो गया । आरोपी हमलावरो के खिलाफ प्रकाश सोलंकी ने कोटगेट थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाया ।

एसपी यादव ने बताया आरोपियों की धरपकड़ के लिए एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन में सीओ सिटी दीपचंद, व आरपीएस धरम पुनिया के निकट सुपरविजन में तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नवनीतसिंह के नेतृत्व वाली अलग अलग टीमों ने घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों की मदद व मुखबिरों की इत्तला से आरोपियों के संभावित ठिकानों की सूची तैयार की । और लगातार उनके ठिकाने पर दबिश दी और आखिरकार घटना में शामिल दो आरोपी गली नम्बर 12 धोबी तलाई निवासी 25 वर्षीय मौहम्मद जफर पुत्र मौहम्मद रफीक भिश्ति व नेपाल हाल हैडपोस्ट ऑफिस के पास निवासी 51 वर्षीय टीकाराम स्वार पुत्र भगतसिंह स्वार मात्र 24 घण्टे में ही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए जिन्हें गिरफ्तार कर कोटगेट थाने की हवालात में बंद रखा गया है । पुलिस की टीमें दोनो आरोपियों से शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए कड़ी पूछताछ कर रही है । एसपी ने बताया जल्द ही शेष फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसपी योगेश यादव ने बताया घटना को लेकर कुछ लोगों द्वारा बीकानेर शहर के बाजार को बन्द करवाने का आह्वान किया गया था व बन्द के दौरान करीब 50-60 लोगों की भीड़ द्वारा कसाई बारी के अन्दर दुकानों को जबरदस्ती बन्द करवाने का प्रयास किया गया था । जिनको पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया परन्तु प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की परवाह किये बगैर उपस्थित दुकानदारों व पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी की और पुलिस राजकार्य में भी बाधा उत्पन्न की जिस पर बाधा पहुंचाने वाले अज्ञात लोगों के विरूद्ध अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है । जिनकी वीडियों फुटेज व अन्य मध्यम से पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी । एसपी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर भडकाऊ व उत्तेजित पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...