बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है, जंहा शातिर चोर सर्द रात में बड़े मजे से घरों में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नही लग रहा है । चोरी के दो मामले नोखा व श्रीकोलायत थाने में मंगलवार को दर्ज हुए है । नोखा थाना क्षेत्र में लखारा शिव मंदिर के समीप रहने वाले परिवादी गौतमचंद पुत्र चुनीलाल डागा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीते 25 दिसंबर को उसके मकान में देर रात्रि चोर दाखिल हुए और सोने चांदी के जेवरात व नकदी ले उड़े । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरेशसिंह सउनि को सौंपी है ।
दूसरा मामला श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के भेलू गांव का है इस सम्बंध में परिवादी नागौर निवासी दुकानदार हरिराम पुत्र कानाराम जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने झझु निवासी जीवराज सिंह से दुकान किराए पर ले रखी है । उक्त दुकान में बीते माह 27 दिसंबर की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने घुसकर 7 मोटर व 3 पंप चुरा लिए और फरार हो गए । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच आनंदसिंह एचसी को सौंपी है ।