एमजीएसयू में छात्रों ने सचिवालय के द्वार पर जड़ा ताला, कर रहे है विरोध-प्रदर्शन
बीकानेर@जागरूक जनता। सलेबस व परीक्षा का समय घटाने की मांग को लेकर गुरुवार को विद्यार्थियों ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सचिवालय के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता रामनिवास कूकणा व डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इनकी मांग है कि पाठ्यक्रम को घटाकर 50 फीसदी किया जाए और परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय घटाकर डेढ़ घंटे का किया जाए। इनका कहना था कि कोरोना संक्रमण काल के चलते देरी से शुरू हुए शिक्षा सत्र के कारण सलेबस पूरा नहीं हो पाया है। बता दें कि जयपुर, जोधपुर सहित अनेक स्थानों पर विश्वविद्यालयों ने सलेबस व परीक्षा का समय घटाया है। जबकि एमजीएसयू ने इस प्रकार की अभी तक घोषणा नहीं की है। बता दें कि एमजीएसयू से चार लाख विद्यार्थी जुड़े हुए है।