ब्रह्म बगीचा में महिलाओं ने पेड़ो की सुरक्षा का लिया संकल्पहमेशा प्राणवायु देता है पेड़ बांधा रक्षा का सूत्र
बीकानेर@जागरूक जनता। पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के बीचो-बीच स्थित ब्रह्म बगीचा में महिलाओं ने पेड़ो की सुरक्षा का संकल्प लिया है । पेड़ो के रक्षा सूत्र बाँधे गये ।
इस अवसर पर पुष्करणा महिला मंडल की पूजा जोशी ने कहा कि कोविड के दौरान देश वासियों को वृक्षों की महत्ता का एक बार फिर से पत्ता चल रहा है इसलिए पेड़ हमेशा प्राण वायु देते हैं ।
स्वाति पुरोहित ने कहा कि हर हाल में लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा का दायित्व लेना होगा ।
कार्यक्रम में राजकुमारी हर्ष, माधुरी व्यास, प्रेरणा जोशी, माधुरी जोशी, रेणुका जोशी, अश्लेशा पुरोहित एवं कृष्णा बिस्सा सहित अनेक महिलाओं ने वृक्षों के रक्षा सूत्र बाँधे तथा सुरक्षा का संकल्प लिया