- यूईएम यूनिवर्सिटी में “शिक्षक सम्मान समारोह-2022” का हुआ आयोजन
चोमू @ jagruk janta। यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के उदयपुरिया मोड़ स्थित कैंपस में आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को “शिक्षक सम्मान समारोह-2022” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व निदेशक BSF महेंद्र कुमावत- आईपीएस (Retd.), रमेश अग्रवाल- रोटरी क्लब जिला गवर्नर, यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो बिस्वेजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा, डीन अनिरुद्ध मुख़र्जी आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल से लगभग 125 प्राचार्य/निदेशक व 250 शिक्षकों ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा जगत के उत्कृष्ठ शिक्षक मुखिया व उत्कृष्ठ शिक्षक को शिक्षा के छेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मंच के माध्यम से सम्मानित करना है और साथ ही साथ उन्हें मोटीवेट करना है जिससे की आगे भी बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में अपनी महतवपूर्ण भूमिका अदा करते रहें।
रजिस्ट्रार प्रो डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया की शिक्षकों के अमूल्य योगदान के लिए हमारा समाज सदैव ऋणी रहेगा। हम अभी क्या है और समाज की बेहतरी केलिए हम क्या करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है की शिक्षक हमे किस प्रकार से पढ़ा रहे है। हमारे वर्तमान समय में शिक्षकों, अभिभावकों और माता पिता से अधिक ध्यान सहानुभूति और समर्थन की आवश्यकता होती है और शिक्षक ही है, जो हमेशा अपने विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
महेंद्र लाल कुमावत ने बताया की शिक्षक समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है जहाँ बच्चे के मानसिक विकाश को आधार मिलता है। बिना शिक्षक जीवन रुपी सफर में ज्ञान प्राप्त करना मुश्किल ही नहीं नामुंकिन है। एक शिक्षक ही है जो एक बच्चे को सही मार्ग दिखाता है उसको जीवन जीना सिखाता है क्योंकि बिना ज्ञान के जीवन भी अधूरा है अतः जीवन जीने के लिए ज्ञान प्राप्त करना जरुरी है और ज्ञान प्राप्त करने के लिए जीवन में शिक्षक का होना भी उतना ही जरूरी है।
यूनिवर्सिटी डीन प्रो अनिरुद्ध मुख़र्जी ने यूनिवर्सिटी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और बताया की यूनिवर्सिटी द्वारा हर वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है लेकिन पिछले दो सालो से कोरोना जैसी परिस्थितियों के कारण ये सब नहीं हो पाया। साथ ही साथ डीन ने कहा हमारा मुख्या उद्देश्य अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उन सभी प्रतिभाओं को आगे लाना है जिन्होंने समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनमे चाहें विद्यार्थी हो या शिक्षक।
यूनिवर्सिटी की और से कार्यक्रम में पधारे हुए सभी प्राचार्य/निदेशक व शिक्षकों को विश्विद्यालय की और से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट उपनिदेशक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के अलावा शिक्षक गण व स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का वाईस चांसलर ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चीन्ह भेंट कर स्वागत किया। यूनिवर्सिटी चांसलर प्रो डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी शिक्षाविंदों के लिए ऑनलाइन शुभकामना सन्देश प्रेसित किया।
I’ll right away snatch your rss feed as I can’t in finding your email subscription link or newsletter service. Do you’ve any? Kindly permit me recognise in order that I could subscribe. Thanks.
Este site é realmente fascinate. Sempre que consigo acessar eu encontro novidades Você também vai querer acessar o nosso site e saber mais detalhes! conteúdo único. Venha saber mais agora! 🙂
I was more than happy to search out this internet-site.I wished to thanks for your time for this wonderful learn!! I positively enjoying every little little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you blog post.
I have been browsing online more than 3 hours as of late, yet I by no means found any fascinating article like yours. It is beautiful value sufficient for me. Personally, if all webmasters and bloggers made just right content as you did, the web will likely be much more useful than ever before.