आगामी सेवा प्रोजेक्ट्स समेत रचनात्मक पहल और टीम भावना पर हुईं अहम चर्चाएं

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के दो दिवसीय नवोन्मेष का समापन

जयपुर. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग एसेम्बली नवोन्मेष के आखिरी दिन रविवार को विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने आगामी सेवा प्रोजेक्ट्स समेत रोटरी की समाज में भूमिका और उसके क्रियान्वयन की रचनात्मक पहल और टीम भावना पर अहम चर्चाएं कीं। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फैसिलिटैटर पीडीजी डॉ.अशोक गुप्ता ने रोटरी दिग्दर्शिका पुस्तिका का विमोचन किया। मानसरोवर स्थित आईआईएस के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में चले नवोन्मेष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य भर से करीब 350 से अधिक रोटरी सदस्यों ने हिस्सा लिया।

प्लेनेरी सेशन में रोटेरियन विक्रम शर्मा ने ड्रीम्स एंड एस्पीरेशन पर सक्सेज मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि किसी भी काम का पहला कदम काफी अहम होता है। सपने उनके ही सच होते हैं जो बिना हिचकिचाहट के पहला कदम बढ़ा लेते हैं। कार्यक्रम में डीजी डॉ. बलवंत सिंह चिराना, डीजीई निर्मल कुनावत और निर्मल सिंघवी ने रोटरी की बेहतर सेवा समेत लोगों व सरकार का भरोसा बदस्तूर बनाए रखने के लिए टीम भावना को मजबूत किए जाने पर बल दिया। इस पैनल को मॉडरेट डीआरएफसी पीडीजी अजय काला ने किया। कार्यक्रम में उदयपुर की संगीता मूंदड़ा ने एकता में ताकत पर विचार व्यक्त किए। पीडीजी रमेश अग्रवाल ने देश में एडल्ट लिटरेसी बढ़ाने के लिए रोटरी की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि फिलहाल भारत में 75 फीसदी लिटरेसी हैं। इसके लिए हमें दूरदराज के गांव के हर स्कूल तक पहुंचना होगा, तभी पोलियो उन्मूलन में रोटरी की महती भूमिका को फिर से साकार कर पाएंगे।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.निर्मल कुनावत, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. बीएस चिराना, डिस्ट्रिक्ट सेके्रटरी जनरल दीपक सुखाड़िया समेत आरसी जयपुर राउंड टाउन के एसेम्बली चेयरमैन सुनीत दत्त गोयल, एसेम्बली सेक्रेटरी कमल सामोडिया समेत को-होस्ट क्लब में आरसी जयपुर गुरुकुल प्रेसिडेंट, डॉ. व्योमा अग्रवाल सेक्रेटरी और आरसी जयपुर मरुगंधा की प्रेसिडेंट डॉ.अंजू गोदिका, सेके्रटरी डॉ.प्रियंका माथुर भी शामिल रहीं। शाम को संजोई सांस्कृतिक संध्या में कई कलाकारों रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जेटीडी रोटे. राजेश शर्मा ने बॉलीवुड गीत पेश किए।

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...