28 को खुलेगा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का फ्लैक्सी कैप एनएफओ

देश की लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ( ICICI Prudential Mutual Fund ) ने नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया फंड 28 जून को खुलेगा और 12 जुलाई को बंद होगा। यह फ्लैक्सीकैप फंड होगा। इक्विटी म्यूचुअल फंड ( equity mutual fund ) यूनिवर्स में फ्लैक्सीकैप दूसरी सबसे बड़ी कैटेगरी के रूप में उभरा है। यह फंड लगातार निवेशकों के हितों को आकर्षित करने में सफल रहा है।

मुंबई। देश की लीडिंग म्यूचुअल फंड कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने नया फंड ऑफर (एनएफओ) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया फंड 28 जून को खुलेगा और 12 जुलाई को बंद होगा। यह फ्लैक्सीकैप फंड होगा।

इक्विटी म्यूचुअल फंड यूनिवर्स में फ्लैक्सीकैप दूसरी सबसे बड़ी कैटेगरी के रूप में उभरा है। यह फंड लगातार निवेशकों के हितों को आकर्षित करने में सफल रहा है। यह सबसे बेहतरीन फ्लैक्सिबल कैटेगरीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि फंड मैनेजर्स के पास यह आजादी होती है कि वह लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बिना किसी रोक के निवेश करे।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फ्लैक्सीकैप फंड इन-हाउस मार्केट कैप अलोकेशन मॉडल को अपनाता है। यह सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करता है। इन-हाउस मॉडल के अलावा यह फंड मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स और बिजनेस साइकल पर आधारित होता है। इसके पास फ्लैक्सिबिलिटी का पूरा एक मेल-जोल होता है। यह फंड लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप सेक्टर में अवसर की पहचान करता है। शेयरों का चयन कई पैमाने पर होता है। इसमें कंपनी का फंडामेंटल्स, वैल्यूएशन और अन्य पैमाना होता है।

आईसीआईसीआई के मुख्य निवेश अधिकारी एस. नरेन का मानना है कि भारत इकोनॉमिक साइकल की रिकवरी के शुरुआती चरण में है। ऐतिहासिक रूप से रिकवरी के चरण में ऐसी कंपनियां मजबूत बनकर उभरने में सक्षम होती हैं और इनकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ती है। उनका मानना है कि आगे चलकर इन कंपनियों के फायदे में सुधार हो सकता है। यह कंपनियां लागत पर नियंत्रण रखती हैं, क्योंकि ये अपने प्रोसेस और सिस्टम में टेक्नोलोजी का उपयोग करती हैं।
एस. नरेन का मानना है कि कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ संभावित रूप से बाजार के लिए आगे प्रमुख ड्राइवर के रूप में उभरेंगी। वैल्यूएशन महंगा होने के बावजूद यह संभावित है कि बाजार आगे भी कोरोना के माहौल में रिसाइलेंट रह सकता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि बाजार में निवेश बनाए रखें। हालांकि इन सभी के बावजूद निकट समय में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

चूंकि फ्लैक्सीकैप फंड तीनों कैप यानी लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप में निवेश करता है, इसलिए बाजार के उतार-चढ़ाव के समय में लॉर्ज कैप में कम गिरावट रहती है और ये पोर्टफोलियो को लिक्विडिटी दे सकते हैं। दूसरी ओर, लॉकडाउन के बाद इकोनॉमिक रिकवरी की भी उम्मीद है। ऐसे में मिड कैप और स्मॉल कैप बेहतर पोजीशन में होंगे जो संभावित रूप से ऊपर की ओर जा सकते हैं।

शुरुआती चरण में इस फंड के लिए मार्केट कैप अलोकेशन में लॉर्ज कैप में 50-100 फीसदी हो सकता है। मिड और स्मॉल कैप में यह शून्य से 50 फीसदी निवेश कर सकता है। इन-हाउस मॉडल से पता चलता है कि करीबन 80 फीसदी निवेश लॉर्ज कैप में होता है। फ्लैक्सीकैप का पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइ यानी कई सेक्टर और शेयरों में होता है। इसलिए इसमें जोखिम कम होता है। फ्लैक्सीकैप स्कीम सभी बाजार साइकल में अच्छा प्रदर्शन करती है। इस स्कीम में कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश कर सकते हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...