बीकानेर@जागरूक जनता। अपने कर्तव्य के लिए प्राण की भी चिंता न करने वाले बीकानेर के अरबन होमगार्ड के स्वयं सेवक मनोज कुमार को विभाग का सर्वोच्च सम्मान ‘डीजीपी प्रशस्ति डिस्क’ तथा ‘प्रशस्ति-पत्र’ से बीकानेर समादेष्टा कार्यालय में सम्मानित किया गया। होमगार्ड के जवानों को प्रोत्साहित करने के लिए में नवाचार के रूप में डीजीपी प्रशस्ति डिस्क और प्रशस्ति-पत्र देने की पंरपरा शुरू की गई है। इस परंपरा के तहत इस सम्मान से सम्मानित होने वाले मनोज कुमार होमगार्ड विभाग मैं कार्यरत है।उन्होंने 19 सितम्बर 2020 को मादक प्रदार्थो की गाड़ी को रोकने के दौरान बदमाशों के द्वारा गाड़ी नही रोकने पर उनकी गाड़ी के बोनेट पर लटकर बदमाशो को रोकने का प्रयास करने के लिए विभाग का सर्वोच्च सम्मान आज बीकानेर समादेष्टा कार्यलय में कमान्डेंट घनश्याम सिंह द्वारा डीजीपी प्रशस्ति डिस्क, प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई।इस दौरान कम्पनी कमांडर चंद्रसिंह, प्लाटून कमांडर महेन्द्र सिंह, हैडकोस्टेबल गौरीशंकर सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि होमगार्ड के जवान भी पुलिसकर्मियों की तरह प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिये कार्यरत रहते हैं. पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले ये होमगार्ड के जवान भी कई खतरों का सामना करते हैं. उनकी बहादुरी और कर्तव्य निष्ठा को सम्मान प्रदान करने के लिए होमगार्ड ने ‘डीजीपी प्रशस्ति डिस्क’ तथा ‘प्रशस्ति-पत्र’ देने की शुरुआत की थी।