हिट-एंड-रन केस, तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी सहित बच्चे को कुचला, पति की मौके पर मौत, नयापुरा थाने के सामने लगीं भीड़…..

हिट-एंड-रन केस, तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी सहित बच्चे को कुचला, पति की मौके पर मौत, नयापुरा थाने के सामने लगीं भीड़…..

तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला

कोटा@जागरूक जनता। राजस्थान के कोटा में हिट-एंड-रन केस सामने केस आया। एमबीएस अस्पताल के सामने देर रात एक अनियंत्रित कार के फुटपाथ पर सो रहे मजदूरी करने वाले परिवार को कुचलने का मामला।
मिलीं जानकारी अनुसार एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है वहीं दो घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। ये बारा जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एमबीएस अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे दोनों।
नयापुरा पुलिस जुटी मामले की जांच में।
लोगों ने मुख्य रास्ता जाम कर जताया आक्रोश, नयापुरा थाने के बाहर लोगों की भीड़ लगी।
गुरुवार देर रात एक कार ने सड़क के नजदीक सो रहे दंपती को कुचल (car mows down two in Kota) दिया। हादसे में पति की मौत हो गई और पत्नी और 6 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे महाराव भीमसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को महाराव भीमसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
नयापुरा थाने के सब इंस्पेक्टर लईक अहमद ने बताया कि घटना जेके लोन अस्पताल के सामने मोंटेसरी स्कूल के पास की है। जहां पर एक परिवार सड़क के नजदीक रहकर गुजर-बसर कर रहा है। नयापुरा की तरफ से स्टेशन की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने देर रात करीब 1:15 बजे घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में मजदूर दिनेश की मौत हो गई है, जबकि उसकी पत्नी वेणी गंभीर रूप से घायल है।
अहमद ने बताया कि मजदूर परिवार बारां का रहने वाला (car mows down two in kota) है। परिवार कोटा में मजदूरी के कार्य से ही जुड़ा हुआ था और सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा है। कार में भी पति-पत्नी सवार थे, जो घटना के बाद कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...