माधव विश्वविद्यालय में ‘‘हिंदी पखवाड़ा‘‘ के तहत ‘हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता‘ का आयोजन

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में ‘‘हिंदी पखवाड़ा‘‘ के तहत ‘हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेता छात्र छात्राओं को विश्वविघालय की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.दीपक पंचोली ने हिंदी प्रश्नोत्तरी को भविष्य मेे होने वाली अन्य प्रतियोगिता के लिए भी अहम बताया और अधिक से अधिक प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभाग के डॉ. अवधेश आढा ने प्रतियोगिता को वर्तमान समय के लिए जरूरी हिस्सा बताया। डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने भावी जीवन को सुखमय बनाने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ.अखिलेश कुमार ने विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. सुजान पटेल ने कार्यक्रम में प्रतियोगिता को प्रशिक्षणार्थियों के लिए सफलता के लिए जरुरी बताया। कार्यक्रम के अंत मे अधिष्ठाता डॉ आरपी सिंह ने हिंदी पखवाड़ा  कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद कुमार परमार ने किया।

 कार्यक्रम मंे सैनीदान चारण, मनीषा राजपुरोहित, शीतल देवासी , मुकेश,चेहर, मनोहर, अर्जुन कुमार , अनिल, आदित्य सिंह, रितेंदर कुमार, सीमा,रितिका, प्राची जानी, ज्योतिका, दिशा, मिताली, दलपत, जयंती लाल, दीपक, श्रवण कुमार, निर्मला, नरेश कुमार, जीवन कुमार, अर्पिता व रीजा सैयद सहित छात्रध्यापको ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में डॉ.प्रोफेसर अवधेश आढा, .प्रोफेसर डॉ दीपक पंचोली, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सत्यप्रकाश तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुजान पटेल मौजूद रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...