Hindi NewsविदेशएशियाIsrael-Iran War: इजरायल को खामेनेई ने कहा “पिशाच, भेड़िया” और अमेरिका को बताया “पागल कुत्ता”; शेयर किया ये वीडियो

Date:

तेहरानः ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायल पर करीब 200 मिसाइलों से हमला करने के बाद लगातार अपने जोश को हाई करते दिखाई दे रहे हैं। इस बार खामेनेई ने इजरायल और अमेरिका को लेकर जो कहा है, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। खामनेई ने अभी-अभी अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इजरायल पर ईरानी सेना के मिसाइल हमलों को अंजाम देते दिखाया गया है। वीडियो में ईरान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उसके ताबड़तोड़ हमले को आयरन डोम जैसे हथियार रखने का दावा करने वाला इजरायल बिलकुल नहीं रोक सका और उस पर मिसाइलों की बौछार होती रही।

इस वीडियो को शेयर करते हुए खामनेई ने इजरायल को “पिशाच और भेड़िया” कहा है। जबकि अमेरिका को “पागल कुत्ता” की संज्ञा से नवाजा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजरायल और अमेरिका के खिलाफ वह किस कदर भड़के हुए हैं। खामेनेई ने वीडियो शेयर करते हुए इजरायल पर बीते मंगलवार के हमले को सही ठहराया है।

खामेनेई ने इजरायल पर अपनी सेना के हमले को जायज बताया
अली खामेनेई ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों का शानदार काम पूरी तरह से कानूनी और वैध था और इजरायल के पिशाच व भेड़िया जैसे शासन के क्षेत्र में अमेरिकी पागल कुत्ते के आश्चर्यजनक अपराधों के खिलाफ कब्जा करने वाले ज़ायोनी शासन के लिए यह सबसे कम सजा थी। उन्होंने जरूरत पड़ने पर इजरायल पर इससे भी बड़े हमले का संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में इस्लामिक रिपब्लिक (ईरान) का जो भी कार्य होगा, वह उसे पूरी ताकत, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ करेगा। ईरान किसी भी हालात में पीछे नहीं हटेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...