प्रदेश के कई इलाकों में हो रही जोरदार बारिश, सवाई माधोपुर जिले में मूसलाधार, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

सवाई माधोपुर जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। खंडार क्षेत्र के भैंरोपुरा गांव के चारों ओर बारिश का पानी फैल गया, जिससे काफी ग्रामीण फंस गए

जागरूक जनता
जयपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान में जोरदार बारिश हो रही है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह बेहद भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बहरोड़ (अलवर) में सर्वाधिक 195 मिमी बारिश हुई। सवाई माधोपुर जिले में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। खंडार क्षेत्र के भैंरोपुरा गांव के चारों ओर बारिश का पानी फैल गया, जिससे काफी ग्रामीण फंस गए। वहीं शेरपुर खिलचीपुर में दो युवक पानी से उफनते एक नाले में बह गए।

बदला मौसम का मिजाज, मेघ जमकर मेहरबान
प्रदेशभर में बीते 48 घंटे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। बीते दिन रविवार को बारिश के बाद सोमवार दिन की शुरुआत भी राजधानी जयपुर में हल्की फुंहारों के साथ हुई। इससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अब भी हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। प्रदेश में विभिन्न जगहों पर जमकर मेघ मेहरबान हुए।

वहीं पारा भी तीन डिग्री कम होकर 26 डिग्री के आसपास दर्ज किेया गया। मौसम विभाग के मुताबिक यह राहत की बूंदों लगातार जारी रहेगी। बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना अगले तीन-चार दिनों तक बनी रहेगी।

यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को झुंझुनूं जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...

संपूर्ण अजमेर संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ – देवनानी

नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ जयपुर। अजमेर के जवाहर...