18+ वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी, रविवार को भी लगेगी हजारों डोज,आज 9 बजे खुलेगी स्लॉट बुकिंग
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भी 18+आयु वर्ग वालों का वेक्सीनेशन होगा । वेक्सीनेशन को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार मोनिटरिंग कर रहे है । ऊर्जा से लबरेज युवा कलेक्टर मेहता का एक ही ध्येय है कि जिले में कुछ नवाचार हो ताकि कोरोना को जड़ से उखाड़ा जा सके । इसी क्रम में शुक्रवार को 45+ वालों के लिए मोबाइल टीकाकरण यूनिट की शुरुआत की जिसमे यह यूनिट गली मोहल्लों में जाकर टीकाकरण करेगी। कलेक्टर मेहता की कुशल मोनिटरिंग व टीकाकरण नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशन में जिले में बंपर वेक्सीनेशन हुआ जिसमें युवाओं से लेकर अन्य वर्गों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जिसके परिणाम स्वरूप बीकानेर टीकाकरण में प्रदेश में टॉप-10 में पहुंच गया । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने जागरूक जनता को बताया कि रविवार को 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालों के लिए बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में सेशन आयोजित किये जायेंगे । जिसमे करीब 5 से 6 हजार की डोज इस वर्ग वालो को लगाई जाएगी । जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आज रात करीब 9 बजे ओपन होगी ऐसे में समय का विशेष ख्याल रखें । वंही शनिवार को 45+ आयु वर्ग वालो का भी टीकाकरण जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा ।
।
।