बीकानेर अनाज मंडी में व्यापार संघ के भवन हेतु आंवटित जमीन की राशि का चैक सौंपा,लंपी के लिए दिन रात हो रही मेहनत..
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर अनाज मंडी में व्यापार संघ के भवन हेतु आंवटित जमीन की राशि का चैक सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव को सोंपा गया। श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष जयदयाल डूडी ने बताया संघ को अनाज मंडी में व्यापार संघ भवन हेतु कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) श्रीगंगानगर रोड़ , बीकानेर के मानचित्र में व्यापार संघ हेतु चिन्हत भूखण्ड साईज 90 वाई 100 वर्ग फीट का आवंटन किया जा चुका है । सोमवार को भुखण्ड की राशि रुपये 5834099 व एक मुश्त लीज राशि 583410 का चैक मंडी समिति के सचिव को सोंपा गया। प्रतिनिधमंडल में संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद पेड़ीवाल, संघ के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक मोतीलाल सेठिया, महामंत्री नन्दकिशोर राठी, उपाध्यक्ष जयदयाल डूडी, मंत्री सीताराम जाखड़, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, प्रबन्धन मंत्री ओमप्रकाश गौदारा, मंडी व्यापारी श्रवण जी नैण इत्यादि शामिल थे ।
काढ़ा वितरण लगातार जारी
इधर अनाज में मंडी कृषक विश्राम ग्रह में लम्पी पीड़ित गार्यों हेतु तकरीबन पन्द्रह सौ बोतल औषधियुक्त काढ़ा तैयार किया गया व तकरीबन इपनी ही बोतल बांट दी गई । बीकानेर जिले से पशुपालक आकर बोतल लेकर जा रहे । और जो पशुपालक काढ़ा लेकर गये उनके फोन आ रहें है कि हमारी गायों को इस औषधीयुक्त काढ़े से फायदा मिल रहा है ।
व्यापारी दलाल सहित मुनीम लगे गोवंश को बचाने में
अनाज मंडी में युद्धस्तर पर काढ़े का उत्पादन किया जा रहा है, जिन्हें बोतलों में पैक करके निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। काढ़ा वितरण से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि प्रतिदिन इस काढ़े की खपत 1300 किलोग्राम हो गई है। इस कार्य मे कुछ कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक डटे हुए है। इन्ही में से कुछ ने काढ़ा बनाने में मदद करने की ठानी है तो कुछ कार्यकर्ता गली मोहल्लों में घूमने वाले गौवंश को काढ़ा पिला रहे है। इनमें मंडी के दलाल दीनदयाल सारस्वत अपनी टीम के साथ तन मन से गोवंश को इस माहमारी से बाहर निकालने के लिए गौवंश को पकड़ पकड़कर काढ़ा पिला रहे है। सारस्वत के इस प्रयास से अब तक सैकड़ों गौवंश मौत के मुंह से बाहर आ चुके है।