राजस्थान के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से, शीतकालीन अवकाश 25 से नहीं

बीकानेर . पहली बार राजस्थान में कक्षा 9 से 12 तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर होगा। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। ये अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक होगी। पहले स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जिला स्तर पर होती थी, लेकिन इस बार राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा।

पूरे राज्य में एक ही पेपर से एग्जाम

शिक्षा विभाग के अनुसार इस बार सर्दी की छुटि्टयां 25 दिसंबर से नहीं होंगी। सभी स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम 12 से 16 दिसंबर के बीच होंगे। पिछले दिनों मौसम में बदलाव के कारण शीतकालीन अवकाश 25 से नहीं होने की बात कही गई थी। ऐसे में सर्दी के हिसाब से शीतकालीन अवकाश दिया जा सकता है। अब पूरे राज्य में एक ही पेपर से एग्जाम होगा।

20 रुपये शुल्क

अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए सभी छात्रों से 20 रुपये फीस ली जाएगी। इसके अलावा वार्षिक परीक्षाओं के लिए भी ऐसा ही किया जाएगा। शुल्क को परीक्षा संचालन समिति के माध्यम से पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा के खाते में जमा करवाएंगे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 1 जुलाई को

जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में निशुल्क...

राधा गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट को मिला भामाशाह सम्मान

जयपुर . जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज कि प्रचारिका...