विभिन्न स्थानों पर हुआ केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत का स्वागत


बीकानेर@जागरूक जनता। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत का सोमवार को बीकानेर से श्रीगंगानगर के बीच अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
इस दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ केश कला से जुड़े परिवारों के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जरूरतमंद व्यक्ति को राहत पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके मद्देनजर अनेक कल्याणकारी योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने केश कला से जुड़े परिवारों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उद्योग, श्रम, रोजगार, शिक्षा एवं अन्य विभागों की योजनाओं के बारे में बताया।
प्रवक्ता ओम प्रकाश सेन ने बताया कि केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी। इसके बाद बीछवाल, खारा, जामसर, बामनवाली, सुरनाणा फांटा, लूणकरणसर, हरियासर, महाजन, अर्जुनसर आदि क्षेत्रों में अनेक लोगों द्वारा गहलोत का स्वागत किया गया। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए दायित्व पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस दौरान मुरली, भारत सोनी, विनोद सोनी, विजय गोदारा, दीपक चोधरी, विकास शर्मा, हेमाराम सेन, ख्यालीराम, दुर्गाराम, मानक राम सेन, कालूसराम, भंवरलाल सेन, कमल, राजू ओझा आदि ने विभिन्न स्थानों पर गहलोत का स्वागत किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्षिक उत्सव में सम्मानित हुए भामाशाह

Mon Mar 14 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय उदासर का वार्षिक उत्सव सोमवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, हरीश चंद्र माथुर […]

You May Like

Breaking News