अलग अलग क्षेत्र में डॉ. बियानी का भव्य स्वागत

जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने बुधवार को रोड शो के जरिए जबरदस्त जनसम्पर्क किया। इस दौरान आप पार्टी को भारी मात्रा में जन समर्थन मिला। साथ ही जनता ने अलग अलग क्षेत्र में डॉ.संजय बियानी का भव्य स्वागत भी किया। वहीं आप पार्टी का पूर्ण सहयोग करने और रैली को जोश से सराबोर रखने के लिए टीम के सदस्यों व समर्थकों ने ऊर्जा और उत्साह से रैली को रैली में अपनी उपस्थिति रखी। रैली का शुभारंभ प्रधान कार्यालय से चोमू पुलिया होते हुए सीकर रोड़ न.14 नींदड़ गांव से सांगी के पीछे वाला रोड होते हुए लोहा मंडी रोड से बालाजी कॉलेज, सीतावाली फाटक, श्याम नगर ट्रांसफार्मर से होते हुए निवारू पुलिया, निवारू रोड़, शालीमार, झोटवाड़ा थाना, कमानी रोड़, दादी का फाटक रोड न.1 पेट्रोल पंप से सर्कील होते हुए बियानी गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुई।

रैली के दौरान डॉ.संजय बियानी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विभिन्न समाजों से मिल रहे सहयोग और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। यह चुनाव नाम के पीछे जाने का नहीं बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को मौका देने का है जो आप सभी के बीच रहकर कार्य करें और जनता की हर सुख दुख में उनके साथ रहें। इसीलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप नामी पार्टीयों के पीछे ना भागते हुए सही चुनाव करें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं जनता के हित में कार्य करने और क्षेत्र को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोडुंगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

आसाराम की जमानत के खिलाफ सुप्रीम Court पहुंची रेप पीड़िता, रद्द करने की मांग

आसाराम को राजस्‍थान हाईकोर्ट ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों और उम्र...

किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति हेतु राज्य सरकार के सशक्त प्रयास : कृषि मंत्री डॉ. Kirodi Lal

राज्य सरकार किसानों को उर्वरकों की निर्बाध, पर्याप्त एवं...

कनिष्ठ सहायक मोहन लाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, Jaipur में कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...