ग्यारह पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का भव्य महाभिषेक, ग्यारह जोडो के सानिध्य में हुई महाआरती


जयपुर । कौशिक शिक्षा निकेतन सी. सै. स्कूल, ग्रीनपार्क, दादी का फाटक, बैनाड़ रोड़, झोटवाडा, जयपुर में ग्यारह पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का महाभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया, जो खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल देवाचार्य महाराज त्रिवेणी धाम शिष्य खोजी पीठ पुजारी रघुनंदनदास महाराज के सानिध्य में किया गया।

आयोजककर्त्ता कौशिक परिवार के द्वारा ग्यारह जोडों द्वारा जिसमें राजेश कौशिक, रामकुमार प्रजापत, राधेश्याम कौशिक,दीपक कौशिक, सत्यनारायण कौशिक, राकेश शर्मा, कमल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, गोविन्द पांचाल, राजकुमार जोशी, दौलत सिंह के जोडे के द्वारा क्षेत्र की खुशहाली, शांति व पानी की समस्या के निदान हेतु वर्षा व सुख समृद्धि की कामना के लिए पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का रुद्राभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया।

खोजी पीठ पुजारी रघुनंदन दास ने सभी जोड़ों को पार्थिव ज्योर्तिलिंगों का महाभिषेक एवं महाआरती का महत्त्व बताया और सभी को शुभाशीर्वाद दिया। खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल देवाचार्य महाराज ने कार्यक्रम में पधारकर महाआरती करके कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराया एवं कौशिक विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम सदा होते रहें ऐसा शुभाशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर गुड्डू सैनी प्रदेश मंत्री भाजपा, गजेन्द्र ज्ञानपुरिया, एन के कौशिक, सुरेश कौशिक, नारायण सिंह, श्रवण सैनी, विष्णु शर्मा आदि ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। कौशिक स्कूल के निदेशक अनिल कौशिक ने इस में कार्यक्रम पधारें हुए भक्तगणों की प्रशसां की। विद्यालय में इस प्रकार के होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया और सदगुरुदेव श्री नारायणदास जी का हम सब पर सदा ऐसा आशीर्वाद बना रहें। कार्यक्रम के आचार्य श्याम शर्मा ने विधिविधान से कार्यक्रम को संपन्न कराया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सर्विस चार्ज के नाम पर आम आदमी की जेब हुई ढीली, रिचार्ज प्लान और बैंकिंग से लेकर फूड डिलीवरी से जुड़ी सेवाएं हुई महंगी

Sat Aug 3 , 2024
Inflation in India: महंगी होती जा रही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (OTT) से जुड़ी सेवाएं, फास्टैग (Fastag) , Mobile Recharge और बैंक (Bank) से जुड़ी सेवाओं के लिए लोगों को अधिक रकम चुकानी पड़ रही है। नई दिल्ली. Service Charges Price Hike: […]

You May Like

Breaking News