विप्र कल्याण बोर्ड का गठन तुरंत करे सरकार: केशव शर्मा

विप्र कल्याण बोर्ड का गठन तुरंत करे सरकार: केशव शर्मा

झुंझुनूं । विधानसभा के बजट सत्र मे बहस के दौरान भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ ने विप्र कल्याण बोर्ड के गठन की जोरदार मांग की,अपने भाषण मे उन्होने सरकार को याद दिलाया कि घोषणा करने मात्र से ही सरकार अपने कार्य की इतिश्री मान लेती है। घोषणा के मुताबिक सरकार को विप्र कल्याण बोर्ड का तुरंत गठन करने की दिशा मे काम करना चाहिए। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा ने विप्र समाज के प्रति संवेदनशीलता के भाव के लिए भाजपा नेता का आभार व्यक्त करने के साथ सरकार से मांग की है कि इस दिशा मे इच्छा शक्ति का इजहार कर तुरंत बोर्ड के गठन को लेकर समुचित कदम उठाए । पिलानी निवासी चंडीगढ प्रवासी गोभक्त व समाजसेवी अशोक भोमिया ने भाजपा के कद्दावर नेता का आभार व्यक्त करते हुए एक बयान मे बताया कि सरकार की कथनी व करनी मे अंतर स्पष्ट है व गहलोत सरकार केवल कागजो मे ही घोषणा करके वाहवाही लूट रही है। वरिष्ठ स्वतन्त्र पत्रकार व सामाजिक चिंतक राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला ने देश मे तमाम विप्र संगठनो से अपील की है कि देशव्यापी आंदोलन करने के साथ तहसील स्तर पर अपना रोष प्रकट करते हुए विरोध दर्ज करवाए। उन्होने भी राजेन्द्र राठौड़  का आभार प्रकट किया तथा अन्य ब्राह्मण संगठनों ने भी राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ब्राह्मण संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के हर जिले ओर तहसील स्तर पर इस विप्र कल्याण बोर्ड के मुद्दे को उठाने के लिये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा का आभार व्यक्त किया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related