LPG ट्रक और CNG टैंकर की भिडंत, लगी आग, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत, मौके पर पहुंचे सीएम भजनलाल

Jaipur Fire Incident: जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा कि 40 वाहन आग की चपेट में आ गए। घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।

नई दिल्ली. राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंप के बाहर ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक के दूसरे ट्रकों से टकराने के बाद आग लग गई। आग जल्द ही शहर के भांकरोटा इलाके में मौजूद पेट्रोल पंप तक फैल गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, जिस ट्रक ने दूसरे वाहनों को टक्कर मारी, उसमें केमिकल भरा हुआ था। आग लगने की सूचना मिलने पर 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया है।

जयपुर डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा कि घटना में लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 वाहन आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। राहत कार्य जारी है। आग बुझा 4 दी गई है और अब सिर्फ 1-2 वाहन ही बचे हैं। घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं। SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने कहा कि घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। 24-25 लोगों को ICU में भर्ती कराया गया है। और लोग आ रहे हैं। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। यह एक गंभीर दुर्घटना है।

सीएम भजनलाल शर्मा पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा,’जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने कहा कि हमारे गंभीर बर्न वार्ड में करीब 5 बेड बचे हैं। हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार किया है। पुलिस और प्रशासन की टीम वहां सक्रिय है। घायलों को एसएमएस अस्पताल लाने के लिए यातायात गलियारा पूरी तरह से खोल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अनुसार, अधिकतम लोग पहले ही अस्पताल पहुंच चुके हैं। एलपीजी कंटेनर में विस्फोट बहुत बड़ा था। हमें नहीं पता कि पेट्रोल पंप में आग लगी या नहीं।

इस विनाशकारी घटना के बाद आपातकालीन दल द्वारा काम किए जाने के कारण हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों को दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को तुरंत बंद कराया गया ताकि आग को और फैलने से रोका जा सके। अधिकारी दुर्घटना के कारण और उससे जुड़ी परिस्थितियों की जांच जारी रखे हुए हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 21 January 2026

Jagruk Janta 21 January 2026Download जागरूक जनता व्हाट्सएप चैनल को...

11 फरवरी को पटल पर रखा जायेगा राजस्थान प्रदेश का बजट

राजस्थान बजट की तारीख का ऐलान करने के साथ...

भजनलाल कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, Budget सत्र की तैयारियों और नए अध्यादेशों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल दोपहर कैबिनेट...

समाज के वंचित तबके को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही राज्य सरकार

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल से हो...