Bisalpur Dam Gate Open: राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के गुरुवार शाम 5 बजे दो गेट खोल दिए है। बांध के छलकने की खुशी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है।

Bisalpur Dam Gate Open : टोंक। आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के गुरुवार शाम 5 बजे गेट संख्या 10 को एक मीटर खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी बनास में छोड़ा जा रहा है। बांध के छलकने की खुशी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। गेट खुलने के साथ ही बांध से पानी की अविरल धारा निकलने लगी, जिसे देखने हजारों लोग मौके पर जुटे।
बीसलपुर बांध ने अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई माह में ओवरफ्लो होने और लगातार दूसरे साल छलकने के दो नए रेकॉर्ड बना डाले है। बांध के गेट खुलने से पहले देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर व टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्काडा सिस्टम के कंट्रोल रूम में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बटन दबाकर गेट खोला गया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से राजमहल क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले से सतर्क कर दिया है।
बन गए दो नए रेकॉर्ड
जल संसाधन अधिकारियों के अनुसार बीसलपुर डेम पर शाम 5 बजे गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बता दें कि बीसलपुर बांध 8वीं बार ओवरफ्लो हुआ है। बीसलपुर बांध ने लगातार दूसरे साल छलकने का रेकॉर्ड बनाया है। बड़ी बात ये है कि बीसलपुर बांध ने पहली बार जुलाई महीने में ओवरफ्लो होने के साथ ही इतिहास रच दिया है।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
बीसलपुर बांध के गेट खुलने से पहले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। डेम के गेट खुलने की खुशी में लोगों ने नाच-गाकर खुशी का इजहार किया। राजमहल निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि इस बार लगातार दूसरे साल डेम से पानी की निकासी होने से किसानों को फसलों के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा। जिससे किसानों को अच्छी पैदावार मिल सकेगी।
बीसलपुर डेम अब तक 8 बार छलका
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में आठवीं बार छलेका बांध