“अच्छी नस्ल से अच्छी फसल”-डॉ अरुण कुमार तोमर

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे किसान -वैज्ञानिक संवाद एवं राष्ट्रीय बकरी दिवस का आयोजन

अविकानगर . केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर मे “किसान -वैज्ञानिक संवाद एवं राष्ट्रीय बकरी दिवस ” मे 140 से ज्यादा महिला और पुरुष किसान के साथ संस्थान कार्मिक ने भाग लिया l इसमें निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता मे यह कार्यक्रम आयोजित किया l जिसमे उपस्थित किसानो से बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं जैसे नस्ल सुधार, पोषण, स्वास्थ्य, चारा, दाना, आवास के साथ बेचने तक पर विस्तार से चर्चा अविकानगर कैंपस के वैज्ञानिको की टीम द्वारा किया गया l

साथ मे निदेशक डॉ तोमर ने अपने मार्गदर्शन से किसानो को प्रति पशु ज्यादा उत्पादन, एक पेड़ माँ के नाम, जैविक खेती, बेहतर नस्ल प्रबंधन, बाड़े मे सघन बकरी पालन आदि के बारे मे विस्तार से उदाहरण स्वरूप सम्बोधन से उपस्थित किसानो को लाभान्वित किया l अंत मे निदेशक द्वारा “अच्छी नस्ल से अच्छी फसल” की महत्वता पर भी विस्तार से उपस्थित किसानो को समझाया एवं अविकानगर संस्थान की तकनिकीयों को अपनाते हुई वैज्ञानिक तर्रीके से पशुपालन करने का आहान किसान को किया गया l

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा अध्यक्ष पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन ने बताया की वर्तमान परिवेश के अनुसार बकरीपालन पर चर्चा करना आज के कार्यक्रम का उद्देश्य, जिसको मथुरा के बकरी संस्थान की सिरोही बकरी परियोजना द्वारा वित्तपोषित किया गया है l आप सिरोही बकरी से सम्बंधित सभी तरह की सलाह अविकानगर से कभी भी आकर ले सकते है l कार्यक्रम मे अविकानगर के विभिन्न विभागो के अध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ जी गणेश सोनावाणे, डॉ अजय कुमार, डॉ आर पी नागर,डॉ सत्यवीर सिंह डागी, डॉ अरविन्द, इंद्रभूषण कुमार के साथ विभिन्न विभाग के वैज्ञानिको डॉ सी पी स्वर्णकार, डॉ मेघा पांडे, डॉ अजित सिंह महला, डॉ कछवा, डॉ ओमहरी चतुर्वेदी, डॉ पी के मलिक ने भी अपने विषय पर संवाद करते हुई किसान के सवाल जवाब का उत्तर दिया l कार्यक्रम मे पधारे किसान को वर्तमान मे राष्ट्रीय पशुधन मिशन की मांग अनुसार अपने बकरी पालन को करते हुई अधिक मुनाफा के लिए आवश्यक जानकारी कार्यक्रम मे दी गई l कार्यक्रम मे मंच संचालन डॉ अमरसिंह मीना एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव कुमार द्वारा दिया गया l

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download