आज सोमवार को सोने के साथ—साथ चांदी में भी तेजी देखी गई है। सोना 0.12 प्रतिशत बढ़त के साथ 10 ग्राम सोना 48,120 रुपए बिक रहा है। वहीं, चांदी की बात करें तो 0.22 प्रतिशत तेजी के साथ एक किलो चांदी 69,600 रुपए में मिल रही है।
नई दिल्ली। सोने ने की कीमतों में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज सोमवार को सोने के साथ—साथ चांदी में भी तेजी देखी गई है। सोना 0.12 प्रतिशत बढ़त के साथ 10 ग्राम सोना 48,120 रुपए बिक रहा है। वहीं, चांदी की बात करें तो 0.22 प्रतिशत तेजी के साथ एक किलो चांदी 69,600 रुपए में मिल रही है। नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,260 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जबकि चेन्नई में यह 60 रुपए गिरकर 44,460 रुपए पर आ गया।
- शहर 22 कैरेट गोल्ड (10gms) 24 कैरेट गोल्ड (10gms)
- दिल्ली 46,260 50,360
- चेन्नई 44,460 48,500
- कोलकाता 46,670 49,220
- मुंबई 46,160 47,160
- जयपुर 45,290 47,550
- लखनउ 45,740 48,030
9000 रुपए तक सस्ता हुआ सोना
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण कर्फ्यू व लॉकडाउन के बावजूद भारतीयों में अप्रैल-मई में खूब सोना खरीदा गया। सोने की मांग बढ़ने के बावजूद पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले सोना करीब 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है और अगर इस महीने बीते हफ्ते तक सोने का भाव 1449 रुपए तक गिर चुका है। जहां सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपए प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 9045 रुपए सस्ता है।
निवेश के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार
जानकारों के कहना है कि चांदी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है। सोना एक बार फिर से 45,000 हजार प्रति दस ग्राम और चांदी 68 हजार प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे में जो सोना-चांदी में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, उनको थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।