उदयपुरवाटी .
पंचायत समिति उदयपुरवाटी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है उन्हे सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अपना आधार अपडेड करवाना आवष्यक है। तथा ऐसे बच्चे जिन्होंने 5 व 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है ऐसे बच्चों को अपने आधार में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट करवानी जरूरी है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर मो. नदीम ने बताया की माह सितम्बर की 05 से 06 तारिख को ग्राम पंचायत चंवरा, मणकसास, भौड़की व छापोली तथा 19 से 20 तारिख को छऊ, रघुनाथपुरा व खिंवासर में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित आईटी केन्द्र पर दो दिवसीय आधार अपडेट करवाने हेतु केम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
आम आदमी अपना आधार कार्ड, व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पत्ते का प्रमाण साथ लाकर अपना आधार अपडेट करवा सकता है।