गहलोत ने अचानक बुलाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस, भाजपा-पीएम मोदी को दिया कड़ा जवाब


Ashok Gehlot Press Conference : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज गुरुवार सुबह अचानक जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी बयान को आइना दिखाया।

जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज गुरुवार सुबह अचानक जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी बयान को आइना दिखाया। सीएम गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी के हर सवाल का कड़ा जवाब दिया। सीएम गहलोत ने कहा, हमने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव को विधानसभा स्तर पर रखा जाए। आप (भाजपा) हमारी 10 गारंटियों पर बहस कीजिए, उसकी कमियां बताइए लेकिन राजस्थान में उस पर बहस नहीं हो रही है। जितने नेता आते हैं शाम से सुबह तक एक ही तरह की भाषा बोलते हैं। ये हिंसात्मक भाषा है। इन्हें (भाजपा) जनता को इस प्रकार से भड़काने का अधिकार नहीं है। राजस्थान में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी।

कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र कर रही है भाजपा
जयपुर के पीसीसी मुख्यालय में सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा और पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा, कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र कर रही है। भाजपा सिर्फ भड़काने का काम करती है। कन्हैया के हत्यारोपी इनके ही कार्यकर्ता थे। लाल डायरी से सिर्फ माहौल बनाया है।

पीएम मोदी कर रहे हैं भविष्यवाणी
सीएम गहलोत ने आगे कहा, राजस्थान में अब तक ईडी के 50 छापे पड़ चुके हैं। जयपुर में भाजपा के कार्यकाल में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। ‌उन्होंने कहा, पीएम मोदी भविष्यवाणी कर रहे हैं। चुनाव में राजेश पायलट का जिक्र किया जा रहा है। गुर्जर समाज को बदनाम किया जा रहा है।

भाजपा के विज्ञापन से राजस्थान की बदनामी हुई
सीएम गहलोत ने कहा, राजस्थान की पूरे देश में चर्चा है। कोरोना के दौरान राजस्थान सरकार ने शानदार काम किया। जनता का कांग्रेस पर विश्वास है। राजस्थान में एंटी इनकम्बेंसी नहीं है। राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। भाजपा के विज्ञापन से राजस्थान की बदनामी हुई। भाजपा को ओपीएस से दिक्कत है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अयोध्या जी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजस्थान में 5 हजार किलो चावल किए जायेंगे घर घर वितरण

Thu Nov 23 , 2023
जयपुर। रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण देश एवम दुनिया में राम महोत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु आज विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भारत […]

You May Like

Breaking News