लंपी रोग व आपदा प्रबंधन सहित कई अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा, विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले बिलों पर भी होगी बैठक में चर्चा, शाम 5 बजे कैबिनेट और 5.45बजे मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित
जयपुर। प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। शाम 5 बजे कैबिनेट और 5:45 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित है।हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा अभी जारी नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि पशुओं में महामारी का रूप ले चुके लंपी रोग, आपदा प्रबंधन सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा होनी है।
विधानसभा में रखे जाने वाले बिलों पर भी होगी चर्चा
विश्वस्त सूत्रों की माने तो गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में आज आगामी विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले बिलों पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा बिल रखे जाएंगे। बिलों पर आज चर्चा के बाद कैबिनेट की मुहर लगेगी और उसके बाद विधानसभा सत्र में बिल रखे जाएंगे।
एक दर्जन विभागों के प्रस्ताव पर होगी चर्चा
बताया जाता है कि बैठक में राजस्व, गृह, शिक्षा, चिकित्सा और आपदा प्रबंधन सहित एक दर्जन विभागों के अलग-अलग प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा होनी है । चर्चा के बाद उन पर मुहर लगेगी। इसके अलावा अतिवृष्टि से हुए फसल खराबा और जानमाल के नुकसान को लेकर पीड़ित पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने पर मुहर लगेगी।
जालोर मामले में भी हो सकती है बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि आज मंत्रिपरिषद और कैबिनेट की बैठक में जालोर मामले में भी बड़ी घोषणा हो सकती है।जालोर स्कूली बच्चे की मौत के मामले में परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने संबंधी नियमों में संशोधन पर भी मुहर लग सकती है। एसटी-एससी वर्ग की ओर से लगातार सरकार पर बढ़ रहे दबाव को देखते हुए यह फैसला हो सकता है।इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत भी कह चुके हैं कि मृतक के परिजन को नौकरी देने के नियमों का परीक्षण कराया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि कैबिनेट की बैठक में नियमों में संशोधन करते हुए यह राहत दी जा सकती है।